इंद्री : आज दिनांक 24 अक्तुबर 2021 को एचडीएफसी बैंक एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के सहयोग से थैलिसिमिया से पीडि़त बच्चों के लिए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन पंचायत घर,गांव घीड में किया गया। शिविर के लिए लगभग 100 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 77 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।डॉक्टर संजय वर्मा के नेत्रत्व में सरकारी अस्पताल करनाल के ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया। घीड के सरपंच अनिल गम्भीर व मोहदीपुर के सरपंच विजयपाल ने शिविर में आये रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया! शिविर के संयोजक कपिल किशोर ने बताया कि नियमित रक्तदान करने से कई बिमारियों से छुटकारा मिलता है और शरीर में कोई कमजोरी नही आती।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि थैलेसिमिया जैसी बीमारी से बचने के लिये शादी से पहले हर लडक़ा एवं लडक़ी को अपना ब्लड टैस्ट अवश्य कराना चाहिए। हर गर्भवती महिला को भी अपने रक्त की जांच अवश्य करानी चाहिये!सभी रक्त दाताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। उन्होंने बताया कि अगला रक्तदान शिविर 31अक्तुबर 2021 दिन रविवार को मानव सेवा संघ,नजदीक बस स्टैंड ,करनाल में सुबह 09 से दोपहर 01 बजे तक लगाया जायेगा।
रक्तदान शिविर के आयोजन में ,वीरभान, विजय कुमार,राजेश सैन, नीरज काम्बोज, डॉक्टर वीरेंदर, मनोज कुमार,अमित कुमार,नितिन शर्मा,मोहित शर्मा,कृष्ण काम्बोज,बलवान राणा,सुरेंद्र काम्बोज,अंकित काम्बोज,विपुल काम्बोज,विकास काम्बोज,आकाश,रमेश चंद काम्बोज,संजीव उप्पल,राजीव कुमार,रेडक्रोस सोसाइटी से एम.सी. धीमान आदि का सहयोग रहा!जारीकर्ता : कपिल किशोर
मो: 9812440344