मामला है करनाल के कुंजपुरा से निकलतीं सडक़ जो नालिकला व नालिपार व मोहदीपुर व नगला चौक व मेरठ रोड़ को जोड़ती है,व ढाकवाला रोड़ान व गुजरान को जोड़ती है, इस सड़क के हालात ख़राब हो गए है बस बने अभी समय 2 साल का ही हुआ है लेकिन टूट गयी है सड़क गाँव वालों की सुनें तो उनका कहना है कि रात के समय मे न तो सड़क पर कोई लाइट है ना ही सड़क अच्छी कोई भी हादसा हो सकता है, काफ़ी बार इसकी कम्पलेण्ड भी की गयी,लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई

देखें तस्वीर :करनाल के कुंजपुरा से निकलती सडक़ जो कि टूटी है पूरी तरह से,लोग हो रहे है परेशान । मामला है करनाल के कुंजपुरा से निकलतीं सडक़ जो नालिकला व नालिपार व मोहदीपुर व नगला चौक व मेरठ रोड़ को जोड़ती है,व ढाकवाला रोड़ान व गुजरान को जोड़ती है, इस सड़क के हालात ख़राब हो गए है बस बने अभी समय 2 साल का ही हुआ है लेकिन टूट गयी है सड़क गाँव वालों की सुनें तो उनका कहना है कि रात के समय मे न तो सड़क पर कोई लाइट है ना ही सड़क अच्छी कोई भी हादसा हो सकता है, काफ़ी बार इसकी कम्पलेण्ड भी की गयी,लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई ऐसा कैसा मेटीरियल यूज़ किया जाता है जिसकी वजह से सड़क टूट जाती हैं आखीर घटिया किस्म का मेटीरियल क्यों लगाया जाता हैं किस तरह के वर्कर को सरकार काम पर रखती हैं इस पर सख्त कार्यवाही करने की जरूरत है नहीं तो ऐसे कितनी सडक़ टूटी पड़ी रहेंगी ।बात करें इस गाँव के साथ लागतें गाँव कुंजपुरा व अन्य,उनके हालात इन से भी ज्यादा ख़राब है अगर गाँव में कोई दुर्घटना हो जाये तो कोई एम्बुलेंस कब तक जयेगी सड़के देश को आगे लेकर चलती है लेकिन ऐसे हालात में तो कुछ कहना ग़लत बात होंगी । सड़कों को सबसे पहले ठीक करना जरूरी है, ताकि वाहन ठीक तरीक़े से चल सके, आजकल बात करें मेरठ पुल का काम चल रहा है और उसके चलतें रोज़ ट्रक चल रहे है लोकल सड़क से जिस से खतरा बना रहता है और सड़क टूट भी रही हैं प्रशाशन को इस तरफ देखने की जरूरत है कही ऐसा ना ही सड़क टूटी रहे चुनाव के समय मे बड़े बड़े वादे किये गए लकी सबसे पहले सड़कों का निर्माण करना जरूरी था जो कि लेट किया गया इसके बावजूद घटिया किस्म का मेटीरियल यूज़ किया गया जिसके चलतें आस पास के गाँव के लोगो में काफ़ी रोष गुस्सा है ऐसा कब तक चलता रहेगा,बात करें गाँव के बीच से चलती सड़क की तो पुलिया भी टूट गयी है क्योंकि दिन और रात में ट्रक चलतें है और हादसों का अंदेशा बना रहता है । कहीं न कहीं लोगो का गुसा जायज है ना आज तक सड़क अच्छी बनी । गाँव वालों ने कहा कि सड़क बनाने वालों वर्कर पर कायवाही हो क्योंकि कार्यशैली अच्छी नहीं है, कैसे इंजीनियर है जो लाखों रुपयों,स्टडी करतें लेकिन काम का तरीका आप देख लो किस तरह का करतें है ।हरियाणा के करनाल सीएम सिटी और स्मार्ट सिटी से जाना जाता है लेकिन सबसे पहके यहां पर पूर्व व अन्य साइड पर बड़े बड़े करनाल
के अंदर एंटर करने के गेट बना दिये,लेकिन जो कार्य सबसे पहले हो वो न हो सकें, सड़कें ही देश के विकास की सीडी है सिटी को गाँव से और गाँव की सिटी से जोड़ने का काम करती हैं तो सबसे पहले इनको सही करना जरूरी हैं हमारी सरकार से व करनाल प्रशाशन से यही अपील है कि सड़कों के जो निर्माण कार्य चल रहे है उनपर नज़र रखें व करनाल से कुंजपुरा व अन्य गांव की सड़कों का दौरा किया जाए,व जो सड़के टूटी पड़ी है उनको रिपेयर या दोबारा बनाया जाए ताकि गाँव व अन्य लोगों को पेरशानी न झेलनी पड़े ।