राजकुमार राणा जी को बनाया गया नशा विरोधी जन संपर्क समिति का अध्यक्ष*

*राजकुमार राणा जी को बनाया गया नशा विरोधी जन संपर्क समिति का अध्यक्ष*

पानीपत : नशे के खिलाफ पिछले 3 महीने से महादेव कॉलोनी में चल रहे नशा विरोधी अभियान को सामाजिक संस्था ” नशा विरोधी जन संपर्क समिति ” का नाम दिया गया। सर्वसम्मति से राजकुमार राणा जी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।

साथ ही अन्य पदों जिसमें
उपाध्यक्ष :
संतोष शर्मा , पुष्पेंद्र रोड ,भोपाल राठी

संरक्षक :
कामरेड पुष्पेंद्र शर्मा , सतपाल राणा ,अमर सिंह रावल ,ओमवीर सिंह पवार, रणबीर देशवाल

कैशियर बदन सिंह माधव , मनोज गर्ग
महासचिव: दीपक सैनी
सचिव : खड़ग सिंह

कानूनी सलाहकार : सुभाष सैनी एडवोकेट
मीडिया प्रभारी : ब्रजेश राणा ( पिंटू )

कार्यकारणी सदस्य : नेत्रपाल , नीरज राणा , चंद्रपाल , जय कुमार, वीर सिंह ,सुरेंद्र सैनी , मनोज, हरीश , प्रताप गुज्जर, महेंद्र बैरागी ,माठ कादिर, डॉक्टर अनिल, छोटे लाल गुप्ता व नितिन गर्ग को
नियुक्त किया ।

अध्यक्ष राज कुमार राणा जी ने बताया की इसमें जुड़े सभी लोग अलग अलग राजनीतिक पार्टी से होने के बाद भी राजनीति से ऊपर उठ कर समाज को नशे से बचाने व नशा बेचने वालो के खिलाफ मजबूती से लड़ने के लिए वचनबद्ध है । सभी जनता को भी नशा ना करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे व कालोनी से नशे रूपी बीमारी को जड़ से खत्म करके ही रहेंगे ।