Nirmal sandhu)Karnal)(INDRIमें रिलायंस पेट्रोल पंप पर हथियारबंद बदमाशों द्वारा पिस्तौल की नोक पर डकैती करने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। बदमाशों द्वारा पंप के 2 कर्मचारियों को बंधक बनाकर 40000 की नकदी लूट ली। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एफ एसएल की टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने पंप के कर्मचारी से पूछताछ कर आरोपियों को पकडऩे की कार्यवाही शुरू कर दी। इस घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पेट्रोल पंप के मैनेजर अनिल शर्मा ने बताया कि रात को पंप पर अमित और दीपक ड्यूटी पर तैनात थे सुबह करीब 4 बजे तीन युवकों ने पंप पर पहुंचकर अमित के गले में रखे परने को पकड़ कर उसका गल गोटा और कनपटी पर पिस्तौल लगाकर नकदी देने की मांग की। इन बदमाशों ने दूसरे कर्मचारी दीपक को भी पकड़ लिया तथा दोनों को धमका कर इनकी जेब में रखे 5000 रूपए छीन लिये। बदमाश इन कर्मचारियों को अंदर कैश रूम में ले गए तथा सारी नकदी देने को कहां गया। कर्मचारियों ने केस गल्ले की चाबी ना होने की बात कही तो लुटेरों ने उन्हें गोली मार देने की धमकी दी। इसके बाद बदमाशों ने मेज की दराज में रखे करीब 35 हजार रुपए की नकदी को लूट लिया। बदमाशों ने दोनों कर्मचारियों के हाथ पांव रस्सी से बांध दिए और उनके मुंह पर भी कपड़ा बांध दिया। बदमाशों द्वारा कैश रूम से अधिक का केश इसलिए नहीं निकाला जा सका, क्योंकि कैश रूम में अलमारी खोली नहीं जा सकी। इस दौरान बदमाश कर्मचारियों को धमकी देकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। इस घटना के बाद बंधक कर्मचारी बड़ी मुश्किल से बंधन मुक्त हुए और उन्होंने 112 नंबर पर फोन किया लेकिन कोई रिस्पांस ना मिलने के कारण इधर उधर सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया।
इस घटना से डरे सहमे पीडि़त कर्मचारी अमित ने बताया की तीन बदमाश मुंह पर मास्क इत्यादि लगाकर पंप पर खड़ी बस के पीछे से अचानक आए और आते ही उसे दबोच लिया। दोनों कर्मचारियों को नकदी देने के लिए धमकाया गया तथा पिस्तौल लगाकर गोली मारने की चेतावनी दी गई। बदमाशों ने पहले तो पंप के कर्मचारी की जेब में रखें 5000 की नकदी छीनी बाद में मैनेजर की दराज से नगदी उठा ली। इस घटना की जानकारी पुलिस व पंप मालिक को दी गई।
मैनेजर अनिल ने यह भी बताया कि पंप पर 2006 में भी लूट की वारदात हुई थी। दो कर्मचारियों ने उस समय करीब 2500 रूपए लूट लिए थे। इसके अतिरिक्त कई अन्य पंपों पर लूट की घटनाओं से पंप संचालकों व अन्य लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने कहा मामले की पड़ताल चल रही है।