IPS भारती अरोड़ा मांग रहीं थीं वीआरएस  हरियाणा सरकार ने दी एक और जिम्मेदारी भारती अरोड़ा को दिया गया 

IPS भारती अरोड़ा मांग रहीं थीं वीआरएस

हरियाणा सरकार ने दी एक और जिम्मेदारी

भारती अरोड़ा को दिया गया

आइजी महिला सुरक्षा पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त कार्यभार।

 

भारती अरोड़ा ने गुरु नानक देव व मीराबाइ की राह पर चलने की इच्छा जताते हुए वीआरएस के तीन माह के नोटिस पीरियड से छूट मांगी थी। लेकिन उन्हें वीआरएस नहीं मिली ब्लकि उन्हें अंबाला रेंज के अलावा आइजी महिला सुरक्षा पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

अंबाला, [दीपक बहल]। राज्य की तेजतर्रार महिला आइपीएस भारती अरोड़ा ने श्रीकृष्ण भक्ति के लिए प्रदेश सरकार से तीन माह के नोटिस पीरियड के नियमों में छूट मांगते हुए स्चेच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) मांगी थी, लेकिन तीन माह से एक दिन पहले भारती अरोड़ा को एक और अहम जिम्मेदारी मिल गई। अंबाला रेंज की आइजी के अलावा उनको आइजी महिला सुरक्षा पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। 24 जुलाई 2021 को आइपीएस अधिकारी ने पत्र लिखा था कि पुलिस सेवा उनके गर्व और जुनून रही है और अब वह जीवन का लक्ष्य हासिल करना चाहती हैं और गुरुनानक देव, चैतन्य महाप्रभु, कबीरदार, तुलसीदास, सूरदास, मीराबाई की राह पर चलकर अपना शेष जीवन प्रभु कृष्ण की भक्ति में बिताना चाहती हैं।

भारती अरोड़ा को मिला अतिरिक्त कार्यभार

भारती अरोड़ा ने एक अगस्त से वीआरएस मांगी थी। शनिवार को तीन माह पूरे हो गए हैं। राज्य सरकार ने एक दिन पहले, शुक्रवार – 22 अक्टूबर 2021 को, अतिरिक्त कार्यभार दे दिया। अब राज्य सरकार के रुख से स्पष्ट हो गया है कि वह अपने काबिल आइपीएस को वीआरएस देने के पक्ष में नहीं दिख रही है। बता दें कि आइपीएस भारती अरोड़ा प्रदेश की ऐसी पहली महिला आइपीएस हैं, जिनको एसीआर में प्रदेश के मुख्य सचिव विजयवर्धन ने दस में से दस नंबर दिए थे। वीआरएस मांगने के बाद राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के गृह सचिव को पत्र लिखकर आइपीएस अधिकारी को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह के लिए कहा था। इसके बाद गृह सचिव की ओर से आइपीएस अधिकारी को इस संबंध में पत्र भी दिया था।

23 साल से पुलिस सेवा में हैं भारती

आइपीएस भारती अरोड़ा 1998 कैडर की हैं। वे 23 साल में विभिन्न जिलों में एसपी और करनाल के बाद अब अंबाला रेंज की आइजी हैं। सन 2004 से वे लगातार वृंदावन जा रही हैं।

आग्रह किया गया था : गृह सचिव

प्रदेश के गृह सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि अंबाला रेंज की आइजी भारती अरोड़ा को आग्रह किया गया था कि वे अपने फैसले पर एक बार फिर से विचार करें। इसके बाद कोई जवाब नहीं आया।

चैक करके ही बता सकते हैं : डीजीपी

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल ने बताया कि वह इस मामले में चैक करके ही कुछ बता सकते हैं।cpjag

 

 

 

 

थानांतरण होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा डाबला को

सम्मान पूर्वक दी विदाई।

 

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा डाबला का पानीपत से अंम्बाला स्थानांतरण होने पर विदाई देते हुए अपने कार्यालय मे स्मृति चिन्ह व उपहार भेट कर सम्मानित किया।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा डाबला को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पदोन्नती व स्थानांतरण नौकरी का हिस्सा होता है। अधिकारी या कर्मचारी जहां कहीं भी जाता है, वहां से कुछ न कुछ जरूर सीखता है। उन्होंने पूजा डाबला द्वारा पूर्व मे ड्यूटी के दौरान किये गए कार्यो की सराहना करते हुए कहा की इन्होने प्रत्येक कार्य को हमेशा पूरी लगन, सच्ची निष्ठा व मेहनत से किया, जो भी जिम्मेवारी सौंपी गई उसको बखुबी निभाया जिसकी जितनी भी प्रसंशा की जाए वो कम होगी।

 

 

 

 

त्योहरों पर अलर्ट रहेगी पुलिस ।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने आगामी त्योहारों को ध्यान मे रखते हुए कानून व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर शनिवार को लघु सचिवालय में स्थित पुलिस विभाग के सभागार में पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रभारीयों, सीआईए प्रभारी व यातायात इंचार्जो की बैठक लेकर बिंदूवार जानकारी ले साफ तोर पर निर्देश दिये कि त्योहारों के दौरान किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

उन्होने कहा कुछ आपराधिक किस्म के व्यक्ति त्योहारों पर भीड़ भाड़ के समय ही आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते है। सभी नाके अलर्ट करें, ताकि किसी प्रकार की आपराधिक घटना घटीत होने पर अपराधी को जल्द से जल्द काबू किया जा सके। स्थाई व अस्थाई रुप से नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहनता से चैकिंग करे, सभी राइडर, पीसीआर निरंतर 24 घंटे क्षेत्र मे गस्त करें। इसी के साथ-साथ बाजार सहित भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र मे सिविल पाश्चात मे पुलिसकर्मियों को तैनात कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखें। उन्होने साफ तोर पर हिदायत दी कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी को किसी भी रुप मे बख्शा नहीं जाएगा।

अवैंध शराब व मादक पदार्थ बेचने वालों पर कसे शिकंजा

पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए की त्यौहारों के समय शराब व मादक पदार्थ तस्कर सक्रिय हो जाते है, अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करों पर नजर रखें। इसके साथ-साथ पार्कों, ढाबों व चिकन कार्नरों सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने वालों पर शिकंजा कसे और कार्यवाही करें।

यातायात

उन्होंने यातायात प्रभारियों व इंचार्जो को निर्देश दिये कि यातायात को सुगम बनाने कि दिशा मे जो भी प्रयास आवश्यक हो वह करे। त्योहारी सीजन पर खरीदारी करने के लिए लोग बाजारों की तरफ रुख करते है। बाजारों मे इस दौरान काफी भीड़ हो जाती है। इससे शहर मे जीटी रोड़ सहित बाजारो मे जाम की स्थिति उत्पन्न होने का अंदेशा रहता है। यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिए समय रहते आवश्यक कदम उठाये। यातायात नियमों की उलंघना करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करे, संदिग्ध वाहन चालको की गहनता से चैंकिंग करे। जीटी रोड़ सहित वर्जित पाकिंग एरिया में वाहनों को ना खड़ा होने दे। उल्लंघना करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल मे लाए।

बैठक मे सहायक पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट,उप-पुलिस अधीक्षक प्रदीप, उप-पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र, उप-पुलिस अधीक्षक संदीप, उप-पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश व शहर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी, सीआईए-प्रभारी व यातायात इंचार्ज उपस्थित रहे ।