नई दिल्ली. बाजार में तेजी से नकली नोटों (Fake Note) का चलन बढ़ता जा रहा है.
कई बार आपके पास जल्दी में या किसी और कारण से नकली नोट आ जाता है. और इसकी पहचान कर पाना भी थोड़ा मुश्किल काम हो जाता है. अगर आप भी कंफ्यूज रहते हैं कि आपके पॉकेट में पड़ा 500 रुपये का नोट (500 rupee Note) नकली है या असली तो अब परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.आज हम आपको 15 ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से पता कर लेंगे कि आपका नोट फेक है या रियल. आपके हाथ में आए 500 रुपये का नोट असली हैं या नहीं, ऐसे पहचानें…आज हम आपको 15 ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से पता कर लेंगे कि आपका नोट फेक है या रियल. आपके हाथ में आए 500 रुपये का नोट असली हैं या नहीं, ऐसे पहचानें…
पहचान नंबर 1: नोट को लाइट के सामने रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा
.पहचान नंबर 2: आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा.
पहचान नंबर 3: देवनागरी में 500 लिखा दिखेगा.
पहचान नंबर 4: पुराने नोट की तुलना में महात्मा गांधी की तस्वीर का ओरिएंटेशन और पोजिशन थोड़ा अलग है
.पहचान नंबर 5: नोट को हल्का से मोड़ने पर सिक्योरिटी थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है.
पहचान नंबर 6: पुराने नोट की तुलना में गारंटी क्लॉज, गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.
पहचान नंबर 7: यहां महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क है.
पहचान नंबर 8: ऊपर में सबसे बाईं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे नंबर बाएं से दाएं तरफ बड़े होते जाते हैं
.पहचान नंबर 9: यहां लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.
पहचान नंबर 10: दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ है.दाहिनी तरफ सर्कल बॉक्स जिसमें 500 लिखा है
.पहचान नंबर 11: नोट की प्रिंटिंग का साल लिखा हुआ है.
पहचान नंबर 12: स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो
.पहचान नंबर 13: सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल
पहचान नंबर 14: भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की तस्वीर.
दृष्टिहीनों के लिए
महात्मा गांधी की तस्वीर, अशोक स्तम्भ के प्रतीक, ब्लीड लाइन और पहचान चिन्ह खुरदरे से हैं.