karnal-अब जितनी चलेगी गाड़ी उतना ही देना होगा इंश्योरेंस

नयी दिल्ली. भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस (BHARTI AXA General Insurance) ने बुधवार को बीमा पॉलिसी बेचने वाले ऑनलाइन मंच पॉलिसी बाजार के साथ साझेदारी की जानकारी दी. कंपनी मंच के माध्यम से कार बीमा पॉलिसियां बेचेगी. कंपनी ने कहा कि यह योजना बीमा नियामक की सैंडबॉक्स परियोजना के तहत निजी कार मालिकों के लिए तैयार की गयी है. ‘पे एस यू ड्राइव’ नाम से जानी जाने वाली इस बीमा पॉलिसी में कार मालिक को उसकी कार की तय दूरी के किलोमीटर के हिसाब से प्रीमियम का भुगतान करना होता है.

इसके तहत ग्राहक को एक साल में उसकी कार की तय की जाने वाली अनुमानित दूरी की पहले से जानकारी देनी होती है. उसके आधार पर कंप्यूरीकृत प्रणाली से प्रीमियम की राशह तय की जाती है. कंपनी ने ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से 2,500 किलोमीटर, 5,000 किलोमीटर और 7,500 किलोमीटर के स्लैब बनाए हैं.

 

‘Pay As You Drive’ योजना 
इस पार्टनरशिप की घोषणा करते हुए श्रीनिवासन ने कहा कि सैंडबॉक्स परियोजना के तहत ‘Pay As You Drive’ मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी की बिक्री के लिए PolicyBazaar.com के साथ पार्टनरशिप को लेकर हम खुश हैं. कार पुलिंग और वर्क फ्रॉम होम के उभरते कल्चर को देखते हुए यूज पर आधारित मोटर इंश्योरेंस कार मालिकों के लिए बहुत उचित प्रोडक्ट है, जहां वे कार के यूजेज के हिसाब से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं.

इस साझेदारी के बारे में PolicyBazaar.com के सीइओ सर्ववीर सिंह ने कहा कि हमारे प्लेटफॉर्म पर Bharti AXA के ‘Pay As You Drive’ उत्पाद के लांच को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं. हमारा मानना है कि इस तरह के नए प्रकार के प्रोडक्ट इंडस्ट्री को आगे ले जाएंगे. हमें इस बात को लेकर खुशी है कि Bharti AXA ने इस दिशा में आगे बढ़ते हुए IRDAI द्वारा पेश Sandbox के तहत यह उत्पाद पेश किय

PolicyBazaar.com से आप तीन आसान चरणों में इस इंश्योरेंस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैंः

1. ग्राहकों को अपने यूज के हिसाब से तीन उपलब्ध स्लैब में से एक को चुनना होगा.

2. उन्हें ओडोमीटर की रीडिंग, केवाईसी डिटेल्स और ग्राहकों का सहमति फॉर्म भरना होगा.

3. प्री-डिक्लेयर्ड स्लैब के मुताबिक प्रीमियम के आधार पर ओन डैमेज प्रीमियम की गणना होगी.