अवैध हथियार सप्लाई करने का आरोपी लिया रिमांड पर। रिमांड के दौरान एक देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद।
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार कार्य करते हुए अपराध शाखा – 1 की टीम ने हत्या के प्रयास के केस में जेल में बंद हरीनगर निवासी कुनाल हरजाई को प्रोडक्शन रिमांड पर लेकर पूछताछ की। सामने आया कि आरोपी यूपी से अवैध हथियार लेकर आता था और यमुनानगर में कई लोगों को बेच चुका था। पुलिस ने प्रोडक्शन रिमांड पर लेकर जब उससे पूछताछ की तो आरोपी ने छिपाकर रखी एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी कई लोगों को अवैध हथियार दे चुका था।
इंचार्ज राकेश मटोरिया ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि जेल में बंद कुनाल हरजाई ने कई लोगों को अवैध हथियार सप्लाई किए है। इस सूचना पर उप निरीक्षक प्रमोद वालिया, गुरमेज सिंह, रोशनलाल, रामकुमार, रणधीर सिंह, विमल और कृष्ण की टीम का गठन कर आरोपी कुणाल हरजाई को तीन दिन के प्रोडक्शन रिमांड पर लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यूपी के समसपुर से अवैध हथियार लेकर आता था। इसके बाद यमुनानगर में आगे बेचता था। आरोपी पांच से छह लोगों को अवैध हथियार बेच चुका था। पुलिस ने उन्हें रिकवर कर लिया है। वहीं आरोपी के पास से एक अवैध हथियार पुलिस पहले बरामद कर चुकी है और एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस अब बरामद किए हैं। यूपी में जिसके पास से वह अवैध हथियार लेकर आता था पुलिस उसे भी प्रोडक्शन रिमांड पर लेकर आएगी। इस मामले में अभी जांच चल रही है और भी खुलासे होने की उम्मीद है।