Karnal–असल जिंदगी में पुष्पा बनने की हिम्मत भी मत करना। क्योंकि फॉरेस्टर कभी झुकेगा नहीं।’

इन दिनों हर तरफ साउथ इंडियन फिल्म ‘पुष्पा’ का क्रेज लोगों में देखने को मिल रहा है। अल्लू अर्जुन के फिल्म के गानों से लेकर डायलॉग हर चीज को लोग रीक्रिएट कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर एक तस्कर ने इस फिल्म में दिखाए गए लाल चंदन की तस्करी के तरीके को अपना तस्करी करने की कोशिश की है।

दरअसल, हाल ही में महाराष्ट्र पुलिस ने लाल चंदन की तस्करी में शामिल तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर ने तस्करी के लिए अल्लू अर्जुन की हाल में आई फिल्म ‘Pushpa’ की तरह ही कोशिश की, जो पूरी तरह से विफल साबित हुई। तस्करों ने अपने ट्रक में लाल चंदन के ऊपर फलों के कई डिब्बे रख दिए थे। ट्रक के ऊपर एक कोरोना आवश्यक उत्पादों का स्टिकर भी लगा दिया गया ताकि पुलिस को शक न हो। रिपोर्ट्स के अनुसार, बेंगलुरु में इस शख्स ने 2.45 करोड़ रुपये की लाल चंदन (Red Sandalwood) की तस्करी का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस ने उसे धर दबोचा।

बताया गया कि यासीन इनायथुल्ला नाम का ये शख्स कर्नाटक-आंध्र सीमा से महाराष्ट्र जाने वाले रास्ते पर लाल चंदन से भरे ट्रक के साथ पकड़ा गया। जैसे ही उसने सीमा पार करने की कोशिश की उसको महाराष्ट्र पुलिस ने सांगली जिले में दबोच लिया।

उसकी सारी प्लानिंग विफल रही क्योंकि शायद वह यह भूल गया था कि जो पुष्पा फिल्म देख कर उसने यह प्लान बनाया है वही पुष्पा फिल्म उसे पकड़ने वाली पुलिस ने भी देखी है। इस मामले को ट्विटर पर साझा करते हुए एक आईएफएस अधिकारी ने लिखा -‘असल जिंदगी में पुष्पा बनने की हिम्मत भी मत करना। क्योंकि फॉरेस्टर कभी झुकेगा नहीं।’

इस मामले के सामने आने के बाद आईएफएस अधिकारियों से लेकर आम जनता ने पुलिस की तारीफ के साथ-साथ तस्कर पर कई मजाकियां प्रतिक्रियाएं भी दी है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एसपी सुकीर्ति माधव मिश्रा ने चन्दन तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर किये ट्वीट में लिखा, “रील लाइफ – ‘पुष्पा’ झुकेगा नहीं। रियल लाइफ ‘पुष्पा’ झुकेगा भी, धरा भी जायेगा। ” उन्होंने बताया कि इस लाल चंदन की तरह सर को पुलिस ने धर दबोचा है।एक और यूजर ने कहा कि पुलिस को फ्लावर समझने की गलती कर दी। उसे क्या पता की पुलिसवाले फायर हैं।