लखनऊ, । कोरोना संक्रमण का असर घटता देख फिर वर्चुअल रैलियों के साथ कोविड प्रोटोकाल के साथ फिजिकल रैलियों की शुरुआत भी हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार सात फरवरी को बिजनौर पहुंच रहे हैं, जहां से वह तीन जिलों की 21 विधानसभा सीटों की जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, उससे पहले रविवार छह फरवरी को उनकी वर्चुअल रैली होगी। इसमें तीन जिलों की 21 विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारी, लाभार्थी और स्मार्टफोन धारक मतदाता जुड़ेंगे। बूथ स्तर पर इसके प्रसारण की व्यवस्था भाजपा ने की है।भाजपा के प्रदेश महामंत्री और वर्चुअल रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि रविवार को होने जा रही वर्चुअल रैली मथुरा की छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा और बलदेव विधानसभा के सभी मंडलों में बड़ी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी। इसके अलावा आगरा की एत्मादपुर, आगरा कैंट, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तरी, आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद और बाह में वर्चुअल रैली के प्रसारण के प्रबंध किए गए हैं। बुलंदशहर की सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनुपशहर, डिबाई, शिकारपुर और खुर्जा में जनचौपाल रैली का प्रसारण किया जाएगा। सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी भी किसी एक स्थान पर रैली में जुड़ेंगे।यहां पर कुल 109 संगठनात्मक मंडलों में बड़ी एलईडी स्क्रीन इसके लिए लगाई जा रही है, जहां कोरोना गाइड लाइन के साथ कुल एक लाख से ज्यादा लोग सीधे जन चौपाल रैली का प्रसारण देखेंगे। उन्होंने बताया कि इन जिलों के 8756 बूथों पर शक्ति केंद्र, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख, लाभार्थी और आमजन को टेलीविजन के माध्यम से भी रैली दिखाने का आग्रह किया गया है। इसके अलावा जिन विधानसभा क्षेत्रों के लिए रैली होनी है, वहां के स्मार्टफोन धारकों को भी जन चौपाल रैली के लिंक भेजे जा रहे हैं।प्रदेश महामंत्री ने बताया कि सात फरवरी को प्रधानमंत्री बिजनौर विधानसभा क्षेत्र के वर्धमान डिग्री कालेज में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसका वर्चुअल प्रसारण भाजपा के सभी इंटरनेट मीडिया हैंडलों से किया जाएगा। बिजनौर नगर मंडल में होने वाली इस प्रत्यक्ष रैली में बिजनौर विधानसभा के अन्य मंडलों और नजीबाबाद, नगीना, बढ़ापुर, धामपुर, नहटौर, चांदपुर और नूरपुर विधानसभा में वर्चुअल प्रसारण की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मुरादाबाद जिले की कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, मुरादाबाद नगर, कुंदरकी, बिलारी विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल प्रसारण किया जाएगा। अमरोहा जिले की धनौरा, नौगांवा सादात, अमरोहा और हसनपुर में भी रैली का वर्चुअल प्रसारण होगा। इन सभी जिलों की 18 विधानसभा सीटों के 74 संगठनात्मक मंडलों में कार्यक्रम एलईडी के माध्यम से दिखाया जाएगा। इन सभी जिलों के 6892 बूथों पर पार्टी पदाधिकारी, लाभार्थी और अन्य मतदाताओं को टेलीविजन के माध्यम से रैली से जोड़ा जाएगा।