नई दिल्ली (एएनआई)भारत में हिजाब विवाद का मुद्दा बढ़ता जा रहा है। कर्नाटक के एक काॅलेज से शुरू हुए हिजाब विवाद पर अन्य देश भी लगातार टिप्पणी कर रहे है।
ऐसे में केंद्रीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि कर्नाटक में कुछ शैक्षणिक संस्थानों में ड्रेस कोड के मामले में हाई कोर्ट न्यायिक जांच कर रहा है। वहीं हमारे आंतरिक मुद्दों पर अन्य देशों की टिप्पणियों का हम स्वागत नहीं करते है। वे इस मामले में अपनी टिप्पणी न दें।
पाकिस्तान कर रहा मामले में दखलंदाजी
हाल ही में भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान ने हिजाब विवाद पर दखलंदाजी की थी। पाकिस्तान ने कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद को लेकर इस्लामाबाद में भारतीय प्रभारी डीअफेयर्स को तलब किया था। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बुधवार को कहा था कि कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर भारतीय प्रभारी डीअफेयर्स को बुलाया गया है।
4 फरवरी को शुरू हुआ था हिजाब विवाद
हिजाब का विरोध 4 फरवरी को कर्नाटक के उडुपी जिले के गवर्नमेंट गर्ल्स पीयू कॉलेज में शुरू हुआ था। यहां पर कुछ मुस्लिम स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि उन्हें हिजाब पहनकर कक्षाओं में जाने से रोका जा रहा है। इसके बाद यहां विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। राज्य में हिजाब और भगवा प्रदर्शन शुरू हो गया है। इसके बाद यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया।
सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार
हिजाब मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट के बाद कुछ लोगों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कल शुक्रवार को कर्नाटक में हिजाब विवाद से संबंधित तत्काल याचिकाओं पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह मामला कर्नाटक हाई कोर्ट देखे कि राज्य में क्या हो रहा है और इस पर सुनवाई करे।