Karnal-आखिर दिल्ली से ही राजधानी एक्सप्रेस को क्यों चलाया जाता है।

डेस्क : इंडियन रेलवे में राजधानी एक्सप्रेस(Rajdhani Express) को सभी रेलगाड़ियों में से प्राइम रेलगाड़ी माना जाता है। बता दें की लोगों की जरूरत पूरी करने के लिए भारतीय रेलवे हर क्षेत्र में अपनी रेलगाड़ियों का परिचालन कर रहा है।

आपने भी कई दफा इंडियन रेलवेज के माध्यम से सफर किया होगा।जब भी आप रेलवे स्टेशन पर गए होंगे तो आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आता होगा की आखिर दिल्ली से ही राजधानी एक्सप्रेस को क्यों चलाया जाता है। राजधानी एक्सप्रेस के बारे में एक और खास बात है कि यह रेलगाड़ी, दूसरे किसी अन्य शहरों से होकर नहीं आती बल्कि सिर्फ दिल्ली से ही चलती है।

आपको बता दें की राजधानी एक्सप्रेस की शुरुआत 1969 में हुई थी।इस ट्रेन को इसलिए निर्मित किया गया था ताकि यह तेज रफ्तार में चल सके और यात्रियों को बेहतर अनुभव दे सके। दरअसल राजधानी एक्सप्रेस को दिल्ली से ही इसलिए शुरू किया गया था क्यूंकि एक समय पर सभी राज्य सरकार अपने राज्यों को दिल्ली राजधानी से जोड़ना चाहते थे। और उस वक्त सबके आगे ट्रेन ही एकमात्र विकल्प बची थी।

जानकारी के लिए बता दें की राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली से रवाना होकर वापस दिल्ली में ही आ जाती है, जिसके चलते राजधानी एक्सप्रेस को लखनऊ, जयपुर और अन्य कई शहरों से गुजरना होता है।