नादौती. विद्युत निगम द्वारा बुधवार को बिल वसूली अभियान के तहत आधा दर्जन से अधिक गांवों में ट्रांसफार्मर उतार कर विधुत आपूर्ति बंद कर दी गई।
SEE MORE:
- Karnal-राजस्थान की बसों पर चढ़ गए आसाम-नागालैंड के नम्बर, सरकार की अब भी नहीं उड़ी नींद
- KARNAL-PPF या सुकन्या समृद्धि योजना: कहां निवेश पर मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न? चेक करें डिटेल
कनिष्ठ अभियंता विशाल जायसवाल व राजकुमार मीना के निर्देशन में की गई संयुक्त कार्रवाई से हड़कम्प मच गया।
कनिष्ट अभियंता जायसवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत गुढ़ाचन्द्रजी के अंतर्गत बलदेवपुरा गांव में पांच लाख चवालीस हजार रूपये विद्युत बिल के बकाया होने पर ३ केवीए का सिंगल फेज व ग्राम गोठडा में दो लाख ग्यारह हजार, मांचडी गांव के उपभोक्ताओं पर दो लाख बयासी हजार रुपविद्युत निगम ने की कार्रवाई
नादौती. विद्युत निगम द्वारा बुधवार को बिल वसूली अभियान के तहत आधा दर्जन से अधिक गांवों में ट्रांसफार्मर उतार कर विधुत आपूर्ति बंद कर दी गई।
कनिष्ठ अभियंता विशाल जायसवाल व राजकुमार मीना के निर्देशन में की गई संयुक्त कार्रवाई से हड़कम्प मच गया। कनिष्ट अभियंता जायसवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत गुढ़ाचन्द्रजी के अंतर्गत बलदेवपुरा गांव में पांच लाख चवालीस हजार रूपये विद्युत बिल के बकाया होने पर ३ केवीए का सिंगल फेज व ग्राम गोठडा में दो लाख ग्यारह हजार, मांचडी गांव के उपभोक्ताओं पर दो लाख बयासी हजार रुपए बकाया होने पर आधा दर्जन पांच केवीए के सिंगल फेज ट्रांसफार्मर खोले।