Karnal- आय की जांच सही न किए जाने पर शुक्रवार को गडरिया मोहल्ला के लोग भड़क उठे।

रादौर, 11 फरवरी(NIRMALSANDHU): शहर में लोगों की आय की जांच करने के लिए नगरपालिका की ओर से बनाई गई कमेटी द्वारा आय की जांच सही न किए जाने पर शुक्रवार को गडरिया मोहल्ला के लोग भड़क उठे।

गुस्साए लोगों ने मामले को लेकर नगरपालिका के विरूद्ध नारेबाजी कर सरकार से लोगों की आय जांचने का कार्य सही तरीके से किए जाने की मांग की। वहीं स्थानीय लोगों की ओर से मामले को लेकर सीएम विंडो के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर आय की जांच ठीक तरीके से किए जाने की मांग की गई।

जिससे गरीब व जरूरतमंद लोगों की आय की जांच का कार्य ठीक प्रकार हो सके। गडरिया मोहल्ला निवासी जीवन संग्राम कश्यप ने बताया कि शहर के लोगों की आय की जांच करने के लिए नगरपालिका की ओर से कमेटी बनाई गई है। लेकिन कमेटी के सदस्य स्थानीय लोगों के घर आय की जांच करने के लिए नहीं गए। कमेटी के सदस्यों ने कार्यालय में बैठकर ही आनन फानन में लोगों की आय की रिपोर्ट बनाकर भेज दी है। जिससे गरीब व जरूरतमंद लोगों की सही आय सरकार तक नहीं पहुंच पाई है।

गलत रिपोर्ट भेजे जाने से सरकार की योजनाओं का जरूरतमंद लोगों को लाभ नहीं मिल पाएगा। उनकी ओर से सीएम विंडो में शिकायत दी गई थी। कर्मचारियों ने उन पर दबाव बनाकर उनकी शिकायत को बंद करने का काम किया है। जिसके बाद उन्होंने दोबारा सीएम विंडो के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है। जिसके बाद कमेटी के सदस्य शुक्रवार को दोबारा लोगों की आय जांचने के लिए गडरियां मोहल्ला में आए थे।

जिस पर मोहल्ले की महिलाएं भड़क उठी और उन्होंने जमकर नगरपालिका के विरूद्ध नारेबाजी की। इस बारे नपा सचिव राकेश कुमार वालिया ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। कमेटी के सदस्य स्थानीय लोगों की आय की निष्पक्ष जांच करेंगे। किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

 

रादौर – नगरपालिका के विरुद्ध नारेबाजी करती गडरिया मोहल्ले की महिलाएं।

रादौर – जानकारी देती गडरिया मोहल्ले की महिलाएं।