Karnal-आरोपी AIMIM ओवैसी की बयानबाजी से गुस्से में थे, जिसके बाद उन्होंने उनकी कार पर गोली

attack on asaduddin Owaisi: गरुवार को उत्तर प्रदेश से चुनाव प्रचार कर दिल्ली वापस लौट रहे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की गाड़ी पर दो लोगों ने फायरिंग की थी। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में सभी लोग सुरक्षित हैं। घटना पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हापुड़ के नजदीक टोल प्लाजा पर हुई। फायरिंग के बाद शूटर अपने हथियार छोड़कर फरार हो गए। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान सचिन और शुभम के रूप में हुई है।फायरिंग पर पुलिस ने आरोपियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि आखिर उन्होंने AIMIM चीफ की गाड़ी पर गोली क्यों चलाई। हापुड़ के एसपी दीपक भूकर ने बताया कि दरअसल, आरोपी AIMIM ओवैसी की बयानबाजी से गुस्से में थे, जिसके बाद उन्होंने उनकी कार पर गोली चलाने का कदम उठाया।पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से जब्त की गईं दोनों पिस्टलें कंट्री मेड हैं। सचिन ने कुछ दिनों पहले ही हथियार खरीदा था। पुलिस हथियार बेचने वाले की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। गोली चलाने वाला आरोपी सचिन ओवैसी की लगभग हर स्पीच को फॉलो करता है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों आरोपी ओवैसी की मेरठ की सभा में भी मौजूद थे। पुलिस अब मेरठ में सभा स्थल के आस पास के सीसीटीवी खंगालेगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपी पिछले कई दिनों से ओवैसी का पीछा कर रहे थे। हमले की ताक में वे ओवैसी की सभाओं में मौजूद रहते थे। उन्होंने वारदात को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग की थी।प्लान ये भी था कि फायरिंग के बाद दोनों भीड़ से बचने के लिए सीधा पुलिस स्टेशन चले जाएंगे। लेकिन ओवैसी के ड्राइवर के गाड़ी आगे बढ़ा लेने के कारण ये प्लान फेल हो गया। आरोपी सचिन ने पूछताछ में बताया की वह ओवैसी और उसके भाई की स्पीच से बेहद नाराज था। दोनों आरोपियों को लगता है की ओवैसी भाई उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।एआईएमआई चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर गुरुवार को हुए हमले का असर द‍िल्ली से हैदराबाद तक देखा गया। यूपी में ओवैसी पर हमले की कोश‍िश हुई तो उनके गढ़ हैदराबाद में बवाल मच गया। ओवैसी के ल‍िए वहां पर व‍िशेष प्रार्थना की गई। हमले की खबर लगते ही ओवैसी समर्थक हैदराबाद के चार म‍िनार इलाके में सडक पर उतर गए। हमले के व‍िरोध में चार म‍िनार पर काला झंडा लहराया गया। वहीं बाजार में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। एक द‍िन पहले ही ओवैसी पर छ‍िजारसी टोल प्लाजा पर उनके काफ‍िले पर गोलीबारी का सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुका है।