रेवाड़ी:नए रंग रूप से के साथ ही हरियाणा रोडवेज अब पटरी पर आने लगी है। संक्रमण की चोट से हरियाणा रोडवेज को भारी घाटा तो उठना पड़ा है, इसके साथ ही अब आम आदमी का जहाज दोबारा से अपनी रफ्तार पकडऩे लगा है। हरियाणा रोडवेज में 800 नई बसों का बेडा शामिल करने की तैयारी कर ली गई है। इन बसों में आधुनिक सुविधाओं के साथ साथ अंतिम सीट को रेल बर्थ जैसा बनाया जा रहा है। यही नहीं बल्कि बसों की लंबाई को बढ़ाकर सीटों की संख्या भी पहले से अधिक कर दी गई है। कई रूटों पर बंद कर दी गई हरियाणा रोडवेज को दोबारा से उन रास्तों पर चलाया जा रहा है। इससे प्रदेश के हजारों लोगों को बड़ा लाभ होगा।रोडवेज प्रबंधन की तरफ से इन रूटों पर बसों को फिर से चलाने की तैयारी कर ली गई है। यही नहीं बल्कि बसों के फेरे भी बढ़ाए जाने की योजना है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया जा सके। हरियाणा रोडवेज ने रेवाड़ी से शिमला, जम्मू और हरिद्वार के लिए बंद की गई बस सेवा को पुन: शुरू कर दिया गया है। इससे प्रदेश के हजारों लोगों को राहत मिलेगी। बता दें कि इन रूटों पर हरियाणा रोडवेज की बस में यात्रा करने वालों की संख्या काफी अधिक रहती है। जिससे उन्हें राहत मिलेगी। इन रूटों के अलावा हरियाणा रोडवेज ने चंडीगढ़, वैष्णोदेवी और गंगा स्नान के लिए जाने वाले लोगों को भी राहत दी है। दक्षिण हरियाणा से इन रूटों पर बस चलाने से काफी अधिक संख्या में लोगों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा मीरपुर, बास बटौड़ी और जड़थल के लिए भी बसों का संचालन आरंभ कर दिया गया है।इन रूटों पर दोबारा से बस सेवा शुरू करने से रोडवेज ने भी राहत की सांस ली है। बता दें कि इन रूटों को हरियाणा रोडवेज के लिए खासा लाभदायक माना जाता था। इन सभी रूटों पर बसों का संचालन होने से रोडवेज को हर रोज 12 से 13 लाख रुपए की आय होती थी। मगर जब इन रूटों पर बसों का संचालन बंद किया गया, तब रोडवेज को खासा घाटा उठाना पड़ा। उनकी यह कमाई घटकर 8 से 9 लाख रुपए प्रतिदिन पर आ गई थी। जिसकी वजह से रोडवेज को हर रोज करीब 4 लाख रुपए का घाटा उठाना पड़ रहा था। मगर अब इन सभी रूटों पर बसों का संचालन होने से रोडवेज भी अपने घाटे से उबरने लगी है। इससे अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है।बता दें कि हरियाणा रोडवेज को आधुनिक बनाने के साथ साथ आम आदमी के लिए सुलभ बनाया जा रहा है। ताकि वह आरामदायक यात्रा का आनंद उठा सके। इसके लिए बसों में अब सभी यात्रियों को मोबाईल चार्जर की सुविधा दी जा रही है। सीटों को बेहद आराम दायक बनाया जा रहा है। इसके अलावा भी अनेक सुविधाएं दी जा रही हैं। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का मानना है कि रोडवेज की बसें आम आदमी के लिए हवाई जहाज से कम नहीं है। इसलिए उनका प्रयास है कि हवाई जहाज जैसी ना सही, मगर बेहतर सुविधाएं तो इन बसों में उपलब्ध करवाई जा सकती हैं। इसलिए अब हरियाणा रोडवेज का रंग रूप पूरी तरह से बदला जा रहा है।