KARNAL-इस तरह की आर्थिक जरूरतों को हम बिजनेस लोन लेकर पूरा

Business Loan Benefits: अपने कारोबार का विस्तार करना चाहते हैं, या फिर ज्यादा उत्पादन के लिए एडवांस मशीनें खरीदना चाहते हैं, या नई यूनिट शुरू करने के लिए ज्यादा मेनपावर की जरूरत है. इन तमाम कामों को लिए हमें ज्यादा पैसों की जरूरत होती है और इस तरह की आर्थिक जरूरतों को हम बिजनेस लोन लेकर पूरा कर सकते हैं.

कंपटीशन का युग है और कारोबार में कामयाबी के लिए हमें अपने लगातार नए-नए संसाधनों की जरूरत होती है. उन्नत तकनीक के बल पर ही हम बिजनेस की दुनिया में चल रहे कंपटीशन को मात दे सकते हैं.

मशीन की तरह बिजनेस को भी चलाने के लिए ईंधन की जरूरत पड़ती है और बिजनेस का ईंधन होता है पैसा. चाहे कारोबार को विस्तार देना हो या फिर कोई नई यूनिट शुरू करनी हो, तमाम कामों के लिए बड़े पैमाने पर पैसे की जरूरत होती है.

बिजनेस में फाइनेंस की जरूरत को पूरा करने के लिए कभी-कभी हमारे पास अपने व्यक्तिगत स्रोत हो सकते हैं. लेकिन अगर हमारे अपने साधन नहीं हैं या साधन समाप्त हो गए हैं तो हमारे पास हमेशा बैंक या गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी- एनबीएफसी (NBFC) से बिजनेस लोन लेने का ऑप्शन होता है.

 

बिजनेस लोन (business loan) एक तरीके का असुरक्षित ऋण (unsecured loan) होता है. बिजनेस लोन कर्ज लेने वाले की साख के आधार पर दिया जाता है. कई बैंक और एनबीएफसी जरूरी दस्तावेज के आधार पर किसी कारोबारी को बिजनेस लोन देते हैं.

बिजनेस लोन फायदे (Business Loan Benefits)
कंपटीशन के दौर में बिजनेस को टिकाए रखना और उसे फायदेमंद बनाने के लिए बिजनेस लोन बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. इससे कारोबार की आर्थिक जरूरतों को पूरा किया जाता है साथ ही टैक्स में भी कई तरह के फायदे हैं. बिजनेस लोने से कैश फ्लो बढ़ता है. बिजनेस की जरूरत के लिए पैसे की मदद मिलती है. छोटी और लंबी दोनों अवधि के लिए पैसों की जरूरत पूरी होती है.

 

कारोबार का विस्तार (Business expansion)
अधिक नकदी डालने से व्यवसाय का विस्तार करना संभव हो जाता है. हम बाजार में नए उत्पादों को विकसित और पेश कर सकते हैं. बिजनेस लोन के आधार पर अपने मौजूदा उत्पादों को एक नए बाजार में बढ़ावा दे सकते हैं. बिजनेस लोन का लाभ उठाकर कार्यशील पूंजी (Business expansion) की जरूरतों को पूरा किया जा सकता

कारोबार पर कंट्रोल
आप अपने कारोबार के विस्तार के लिए अगर यदि शेयर धारकों या साझीदारों के माध्यम से पैसा जुटाते हैं, तो उनका कारोबारी फैसलों में हस्तक्षेप बढ़ जाता है. इसके अलावा, वे लाभ में भी हिस्सेदार हो जाते हैं. इसके विपरीत, बैंक और एनबीएफसी से बिजनेस के लिए ऋण लेकर अपनी मर्जी से कारोबार में इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे कारोबार पर आपका पूर्ण नियंत्रण भी रहेगा और लाभ में पूरी हिस्सेदार भी.

क्रेडिट स्कोर में सुधार (Improve credit score)
अगर हम समय पर अपने बिजनेस लोन का भुगतान करते हैं तो इससे हमारे क्रेडिट स्कोर में सुधार होता है. इससे हमें भविष्य में जरूरत पड़ने पर कम ब्याज पर अधिक लोन लेने में मदद मिलती है.