नई दिल्ली. MSMEs Loan : छोटे कारोबारियों और दुकानदारों को अब दस लाख रुपये तक का लोन आसानी से घर बैठे मिल सकेगा. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSMEs) को सुगमता से ऋण देने के लिये केनरा (Canara Bank) बैंक ने फिनटेक कंपनी लैंडिंगकार्ट (Lendingkart) से हाथ मिलाया है. इस समझौते से ऋण देने में केनरा बैंक को कम वक्त लगेगा, क्योंकि लोन संबंधित सभी कार्य ऑनलाइन होंगे.
लैंडिंगकार्ट और केनरा बैंक के बीच यह समझौता मंगलवार को हुआ है. लैंडिंगकार्ट का कहना है कि एमएसएमई को लोन देने के लिये अब केनरा बैंक “Lendingkart 2gthr” प्लेटफार्म का प्रयोग करेगा. लोन देने की पूरी प्रक्रिया इससे ऑनलाइन हो जायेगी. कोई भी छोटा कारोबारी ऑनलाइन लोन अप्लाई कर सकेगा. इस प्लेटफार्म की मदद से लोन देने की सारी प्रक्रिया के ऑनलाइन होने से आवेदक को जल्द लोन मिल जायेगा.
आसान ब्याज दरों पर लोन
केनरा बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ए. मनीमेखालई ने कहा कि बैंक का उद्देश्य ऐसे लोगों को आसान ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराना है जो अभी तक लोन से वंचित हैं. इसलिये हमने लैंडिंगकार्ट फाइनेंस लिमिटेड से समझौता किया है. इसके माध्यम से हम अब उन MSME को लोन की सुविधा उपलब्ध करायेंगे, जो मुद्रा कैटेगरी (Mudra loan) में आते हैं. छोटे दुकानदारों और कारोबारियों को लोन लेने के लिये बैंक में आना ही नहीं होगा. सब काम ऑनलाइन ही होंगे. इसमें लोन लोन अप्लाई से लोन अप्रूवल (Online loan approval) तक में बहुत समय बचेगा और तेजी से लोन सेंक्शन हो जायेगा.
जल्द मिलेगा लोन
लैंडिंगकार्ट के को-फाउंडर और सीईओ हर्षवर्धन लूनिया ने बताया कि यह प्लेटफाम एमएसएमई को बहुत फायदा पहुंचायेगा. इसके माध्यम से उन्हें लोन लेने में सुविधा होगी और देश के एक बड़े बैंक के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा. इस प्लेटफार्म पर लोन तेजी से दिया जायेगा. केनरा बैंक Lendingkart platforms ‘xlr8’ का उपयोग तेजी से लोन जेनेरेट करने और बांटने में करेगा. लूनिया ने कहा कि देशभर में लेंडिंगकार्ट छोटे दुकानदारों और कारोबारियों को लोन लेने में मदद करेगा.