फोटो समाचार
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सैक्टर 12 नाईट मार्किट के कार्ट दुकानदारों से मीटिंग कर उनकी समस्याएं सुनी, एक कमेटी बनाने का दिया निर्देश, कमेटी में 3 कार्ट दुकानदार और एक कर्मचारी करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड से होगा, कहा मासिक रेंट की कलैक्शन से ही सुविधाओं पर खर्च करेगी कमेटी।
करनाल 24 जनवरी, शहर के सैक्टर 12 में लगने वाली नाईट मार्किट के दुकानदारों ने आज सायं उपायुक्त निशांत कुमार यादव से एक शिष्टाचारक भेंट की और अपनी कुछ छोटी-छोटी समस्याएं बताई जिनमें सिटिंग, वॉशरूम, पार्किंग वाली जगह पर पानी निकासी की समस्या, सुरक्षा की दृष्टि से मार्किट की ग्रील से बाऊंड्री वॉल और चौंक-चौराहों पर लगे वैरिएबल मैसेज बोर्ड से पब्लिसिटी करवाने की बात कही।
समस्याएं सुनने के बाद उपायुक्त ने कहा कि नाईट मार्किट में लोगों का भिन्न-भिन्न व्यंजनों का स्वाद चखने के लिए आवागमन अच्छा है, लेकिन कोरोना के चलते सभी नियमों का ध्यान रखकर ही मार्किट चलाएं। उन्होंने नाईट मार्किट में कार्ट दुकानदारों को यह भी याद दिलाया कि यह मार्किट इस मकसद को लेकर लाई गई थी कि नागरिकों को एक जगह पर वैज, नॉन वैज की चीजें खाने को मिल सकें, लेकिन मार्किट हुडा की जगह पर है और यह पूर्ण रूप से अस्थाई है अर्थात किसी भी समय इसको दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है। इसके अलावा इससे किसी को रोजगार देना मकसद नहीं है और सरकार को भी इससे कुछ कमाने जैसी बात नहीं है अर्थात नो प्रोफिट-नो लॉस वाली बात है।
दुकानदारों से बातचीत के दौरान उपायुक्त ने एक कमेटी बनाने की बात कही जिसमें 3 सदस्य कार्ट दुकानदार होंगे और एक स्मार्ट सिटी लिमिटेड से होगा। यह कमेटी नाईट मार्किट में जिन छोटी-छोटी सुविधाओं की दरकार है, उसको पूरा करेगी अर्थात हर महीने दुकानदार को जो 5 हजार रुपये देने पड़ते हैं, उसी पैसे से मार्किट की सफाई, पानी की निकासी, ग्राहकों के बैठने की व्यवस्था और चौकीदार वगैरह रखा जा सकता है। कमेटी महीने में एक बार मीटिंग कर सकती है। उपायुक्त की कमेटी की बात पर सभी दुकानदार सहमत हो गए।
मीटिंग के अंत में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोरोना के चलते नाईट मार्किट में ज्यादा भीड़ न हो, सरकारी प्रोटोकोल की अनुपालना सभी के लिए है। कोई भी व्यक्ति खड़ा होकर चाय वगैरह ले सकता है लेकिन ज्यादा व्यक्ति बैठकर खाना नहीं खा सकते, वे पैकिंग करवाकर खाना ले जा सकते हैं।
फोटो समाचार।
73वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए हुआ अंतिम पूर्वाभ्यास, कोविड नियमों के तहत बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन।
असंध 24 जनवरी, एसडीएम मनदीप कुमार के मार्गदर्शन में उपमंडल स्तर पर मनाये जाने वाले 73वें राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास नायब तहसीलदार सतविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में नई अनाज मंडी प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में पुलिस विभाग की टुकड़ी,रा.वरि.मा.विद्यालय की एन.सी.सी प्लाटुन, एम एम पब्लिक स्कूल की स्काउट एडं गाईड प्लाटुन, हिमालय पब्लिक स्कूल की प्लाटून,गुरू अर्जुन देव स्कूल की प्लाटुन ने मार्च पास्ट तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का कोविड नियमों के तहत शानदार प्रदर्शन किया।
इस मौके पर नायब तहसीलदार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की सलामी ली। मार्च पास्ट के दौरान जेपीएस अकादमी के बच्चों ने मधुर बैंड की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिल्ली हैरिजेट स्कूल सालवन के बच्चों ने देशभक्ति नृत्य, एमएम पब्लिक स्कूल असंध के बच्चों ने देश भक्ति पर आधारित कोरियोग्राफी, गुरू अर्जुन देव कन्या स्कूल के बच्चों ने पंजाबी गिद्दा,रा.वरि.मा.विद्यालय चोचड़ा के बच्चों ने देशभक्ति नृत्य, वीवीएन स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित कोरियोग्राफी तथा रा.वरि.कन्या.मा.विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी।
नायब तहसीलदार ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए उपमंडल प्रशासन ने सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली है। नई अनाज मंडी असंध में आयोजित होने वाले 26 जनवरी मुख्य समारोह में एसडीएम मनदीप कुमार बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएगें तथा परेड का निरीक्षण करेगें। उन्होंने कहा कि परेड हो या सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चे कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने अपील की कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सभी अपने मुहं पर मास्क लगाकर आएं और कम से कम दो गज की दूरी अवश्य रखें।
इस अवसर पर बीईओ राजकुमार चौहान, थाना प्रभारी बलजीत सिंह, प्राध्यापक डॉ० भूपेन्द्र सिंह, परेड कमांडर राकेश कुमार पीएसआई, सुनील ढुल, गोबिन्द शर्मा, मंडी सुपरवाईजर राजेश कुमार, सुरेश फौजी, हरीश कुमार, विनोद, मलकीत सहित विभिन्न स्कूलों के इंचार्ज भी उपस्थित थे।