बिलासपुर/यमुनानगर,12 फरवरी-बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने हरियाणा सरकार द्वारा आदिबद्री क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 14 करोड़ की राशि से कराए जा रहे विकास कार्यों को लेकर सबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि इस ऐतिहासिक क्षेत्र के विकास से जुड़ी सी.एम. अनाऊसमैंट की सभी परियोजनाओं को तेज गति से पूरा करवाएं। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रुप में विकसित करने के लिए सरकार द्वारा मास्टर प्लान के तहत कार्य किया जा रहा है, जो एक साहसी कार्य है और प्रशासन इन कार्यों को करने में ठोस कदम उठा रहा है।
एसडीएम जसपाल सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेने के उपरांत आदिबद्री क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की बारीकी के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि श्री आदिबद्री, श्री केदार नाथ व श्री मंत्रादेवी क्षेत्रों में पर्यटक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पूरे क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए सरकार के द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने के लिए आदिबद्री, केदारनाथ व मंत्रादेवी में विकास कार्य किए जा रहे हैं। आदिबद्री में 3 मंजिला लंगर हाल, कीर्तन हाल, पुजारी विश्राम गृह, यगशाला, सत्संग भवन आदि निर्माण कार्य हो रहे हैं। इसी तरह केदारनाथ क्षेत्र में कीर्तन हाल, पूजारी विश्राम गृह, टॉयलेट ब्लॉक, रिटेनिंग स्ट्रक्चर, गायों के लिए शेड, श्रद्धालुओं के लिए पार्क आदि व मंत्रादेवी क्षेत्र में भी हाल व टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण कार्य किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि मंदिरों के सौंदर्यीकरण भी किया जा रहा है। श्री केदारनाथ व आदिबद्री क्षेत्र के बीच मे पडऩे वाली सोमनदी पर पुल का निर्माण कार्य व मंदिरों की सीढिय़ों को भी चोडा किया रहा है। जिससे श्रद्धालुओं को आने जाने के लिए किसी भी तरह की परेशानी न हो।
इस अवसर पर श्राईन बोर्ड के सदस्य दाता राम, विपिन सिंगला, सुभाष गौड व बलदेव सिंह कायमपुर, पुजारी राजेश्वर, कृप्या शंकर, धर्मेन्द्र पांडेय व विजय शर्मा, श्राईन बोर्ड से पंकज अग्रवाल व विकास वर्मा, पीडब्ल्यूडी के जेई अनुराग जिंदल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।