Karnal- कैसे बचाएं आयकर बचाने का तरीका

नई दिल्ली, फरवरी 8। अगर किसी को चालू वित्तीय वर्ष के लिए इनकम टैक्स बचाने के लिए निवेश करना है तो उसके पास 31 मार्च 2022 तक ही मौका है। ऐसे में समय कम बचा है, और हड़बड़ी में फैसला हो सकता है। इसी हड़बड़ी से बचने के लिए हम यहां पर आयकर बचाने के लिए होने वाले निवेश में एक नए निवेश की जानकारी देने जा रहे हैं। यह निवेश म्यूचुअल फंड की इनकम टैक्स बचाने वाली स्कीमों में किया जा सकता है। इन स्कीमों को इक्विटी लिंक सेविंग स्कीम (ईएलएसएस) कहा जाता है। इन स्कीम में जिन्होंने निवेश किया है उनको बहुत ही शानदार रिटर्न मिला है।

एक साल में ही पैसा 1 लाख रुपये से बढ़कर 1.59 लाख रुपये तक हो गया है।जानिए क्या होते हैं ईएलसएसएआयकर बचाने के लिए यह खास कैटेगरी के म्यूचुअल फंड होते हैं। यहां 1.50 लाख रुपये तक का अधिकतम निवेश 1 वित्तीय साल में किया जा सकता है। यह निवेश एक बार में या सिप माध्यम से किया जा सकता है। ईएलएसएस में पैसा 3 साल यानी 36 महीने तक लॉकइन रहता है। इसके बाद यह पैसा निकाला जा सकता है।पहले जानिए म्यूचुअल फंड में क्या होती है सिपम्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान को शार्ट में सिप कहा जाता है।

यह एक निवेश का तरीका है। यह काफी कुछ बैंक और पोस्ट ऑफिस की आरडी की तरह होता है। लेकिन इसमें कई और खूबियां होती हैं। इसमें निवेश बीच में घटाया या बढ़ाया जा सकता है। यह कितने ही समय के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा भी अन्य कई फायदे सिप माध्यम से निवेश में मिलते हैं।आइये अब जानते हैं सबसे अच्छा रिटर्न देने वाली ईएलएसएस कौन हैंक्वांट टैक्स प्लान म्यूचुअल फंड स्कीमक्वांट टैक्स प्लान म्यूचुअल फंड स्कीम ने एकमुश्त निवेश करने वालों को बीते 1 साल में करीब 57.86 फीसदी का रिटर्न दिया है। ऐसे में अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस फंड में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब 1,57,862 रुपये हो गई होगी।

वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड स्कीम में सिप माध्यम से निवेश किया होगा, तो उसको करीब 41.59 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं 1 साल पहले की गई 10,000 रुपये की सिप की वैल्यू अब 1,41,984 रुपये हो गई होगी।आईडीएफसी टैक्स एडवांटेज म्यूचुअल फंड स्कीम ने एकमुश्त निवेश करने वालों को बीते 1 साल में करीब 38.20 फीसदी का रिटर्न दिया है। ऐसे में अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस फंड में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब 1,38,198 रुपये हो गई होगी। वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड स्कीम में सिप माध्यम से निवेश किया होगा, तो उसको करीब 33.27 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं 1 साल पहले की गई 10,000 रुपये की सिप की वैल्यू अब 1,37,785रुपये हो गई होगी।

आईडीएफसी टैक्स एडवांटेज म्यूचुअल फंड स्कीमपीजीआईएम टैक्स सेवर म्यूचुअल फंड स्कीम ने एकमुश्त निवेश करने वालों को बीते 1 साल में करीब 30.74 फीसदी का रिटर्न दिया है। ऐसे में अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस फंड में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब 1,30,735 रुपये हो गई होगी। वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड स्कीम में सिप माध्यम से निवेश किया होगा, तो उसको करीब 31.14 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं 1 साल पहले की गई 10,000 रुपये की सिप की वैल्यू अब 1,36,697 रुपये हो गई होगी।बीओआई एक्सा टैक्स एडवांटेज म्यूचुअल फंड स्कीम ने एकमुश्त निवेश करने वालों को बीते 1 साल में करीब 29.54 फीसदी का रिटर्न दिया है। ऐसे में अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस फंड में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब 1,29,538 रुपये हो गई होगी। वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड स्कीम में सिप माध्यम से निवेश किया होगा, तो उसको करीब 18.55 फीसदी का रिटर्न मिला है।

वहीं 1 साल पहले की गई 10,000 रुपये की सिप की वैल्यू अब 1,30,132 रुपये हो गई होगी।कोटक टैक्स सेवर म्यूचुअल फंड स्कीम ने एकमुश्त निवेश करने वालों को बीते 1 साल में करीब 28.34 फीसदी का रिटर्न दिया है। ऐसे में अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस फंड में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब 1,28,344 रुपये हो गई होगी। वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड स्कीम में सिप माध्यम से निवेश किया होगा, तो उसको करीब 24.95 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं 1 साल पहले की गई 10,000 रुपये की सिप की वैल्यू अब 1,33,499 रुपये हो गई होगी।डीएसपी टैक्स सेवर म्यूचुअल फंड स्कीम ने एकमुश्त निवेश करने वालों को बीते 1 साल में करीब 27.46 फीसदी का रिटर्न दिया है। ऐसे में अगर किसी ने आज से 1 साल पहले इस फंड में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब 1,27,462 रुपये हो गई होगी। वहीं अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड स्कीम में सिप माध्यम से निवेश किया होगा, तो उसको करीब 22.57 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं 1 साल पहले की गई 10,000 रुपये की सिप की वैल्यू अब 1,32,255 रुपये हो गई होगी।