Karnal:रिपोर्ट -( दीपांशु रोहिल्ला) कैमला गांव में खड़ी हरियाणा रोडवेज की बस की टैंकी से कुछ युवकों ने डीजल चोरी कर लिया है लेकिन जमीन पर टपकती तेल की बूंदों के कारण उनकी चोरी पकड़ी गई डीजल चोरी होने के बाद हरकत में आया बस चालक जमीन पर टपकती हुए डीजल की बूंदों का पीछा करते हुए चोरों के घर तक पहुंचा मामले की शिकायत पुलिस को दी गई जिसके बाद दोनों आरोपियों को काबू कर लिया ।
रोडवेज बस के चालक शमशेर सिंह ने गुरुवार की रात बस को कैमला गांव के छोटे अड्डे पर खड़ा किया था शुक्रवार की सुबह शमशेर बस के पास पहुंचा तो उसे बस के टैंक के नीचे डीजल भी खराब पड़ा हुआ मिला डीजल की बूंदे बस से दयालपुरा मोहल्ले के एक मकान तक मिली चालक ग्रामीणों के साथ वहां पहुंचा तो उन्हें आरोपी देख कर फरार हो गए शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी बस में करीब 260 लीटर डीजल था जो कि चोरी हुआ है उसे बस को लेकर करनाल के लिए रवाना होना था लेकिन डीजल ना होने की वजह से वह नहीं जा सका जिसकी वजह से प्रतिदिन बस से सफर करने वाले सवारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने संदीप उर्फ बच्ची पुत्र नरेश भटनागर को घर के आसपास से ही गिरफ्तार कर लिया और दूसरे आरोपी को भी इसका नाम वीरेंद्र है मौके पर काबू कर लिया गया है ।
कैमला गांव में रोडवेज बस से डीजल चोरी करने की शिकायत मिली थी दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसमें से एक आरोपी संदीप उर्फ बच्ची पुत्र नरेश भटनागर को वह दूसरे आरोपी वीरेंद्र उर्फ पादु को भी गिरफ्तार कर लिया गया है इसके अलावा कुछ लीटर डीजल भी संदीप के घर से बरामद किया गया है आरोपी को शनिवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा ।मनजीत सिंह , एएसआई , थाना घरौंडा ,
रिपोर्ट – दीपांशु रोहिल्ला