Karnal- छात्रा से मोबाइल और कार लूट की कोशिश

यमुनानगर, शास्त्री पार्क के पास डीएवी डेंटल कालेज की छात्रा ज्योति से बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर लूट की वारदात की। दिनदहाड़े वारदात से अासपास दहशत का माहौल है।

बदमाशों ने छात्रा से पहले कार छीनने की कोशिश की। बाद में उसकी कार की चाबी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले में छात्रा की ओर से शिकायत दी गई है। शहर यमुनानगर थाना से जांच अधिकारी एसआइ दल सिंह का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

हिमाचल प्रदेश निवासी ज्योति यहां डीएवी डेंटल कालेज में पढ़ाई कर रही है। शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे वह शास्त्री पार्क के पास अपनी कार में बैठी हुई थी और कालेज का कार्य कर रही थी। इसी दौरान दो युवक आए और उसकी कार के शीशे पर जोर-जोर से हाथ मारा। उसे धमकी देने लगे कि कार की चाबी दो। जिस पर ज्योति ने कार का हैंडल पकड़ लिया। इतने में एक बदमाश ने पिस्टल निकाली और उस पर तान दी। जैसे ही वह मोबाइल निकालने लगी, तो दूसरे बदमाश ने उसका मोबाइल व कार की चाबी निकाल ली। इतने में पीछे से बाइक पर अारोपितों का साथी आया। जिसके बाद तीनों वहां से भाग निकले।

बाइक की नंबर प्लेट मुड़ी हुई थी

आसपास के लोगों ने बताया कि काले रंग की बाइक पर बदमाश आए थे। जिसकी नंबर प्लेट मुड़ी हुई थी। बदमाशों ने मुंह भी लपेटा हुआ था। एक अन्य युवक ने बताया कि छात्रा माडल टाउन में कार में थी। वहीं से बदमाश उसके पीछे बाइक से लगे हुए थे, क्योंकि इनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी।