रादौर,1 फरवरी(NIRMALSandhu:शहर की गीता कॉलोनी निवासी रमन सैनी के ट्यूबवेल के कमरे की दीवार तोड़कर चोर गिरोह के सदस्य हजारों रुपये का सामान चुरा ले गए। प्रभावित की ओर से मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। गीता कॉलोनी निवासी रमन सैनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात चोरों ने उसके ट्यूबवेल के कमरे की दीवार तोड़कर कमरे से तारे, स्टार्टर, स्प्रें पंप, दवाइयां व बिजली की केबल चुरा ली। सुबह जब वह अपने ट्यूबवेल पर गया तो उसने देखा कि ट्यूबवेल के कमरे की दीवार टूटी हुई थी और कमरे से सामान गायब था।
रादौर – चोरो द्वारा तोड़ी गई ट्यूबवेल के कमरे की दीवार।
रादौर,1 फरवरी)NIRMALSANDHU: 66 केवी सब स्टेशन पर अनुबंधित तौर पर कार्यरत रहे एसएसए सुरेंद्र राणा विभाग में वर्षो की सेवा के उपरांत मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों की ओर से उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जेई प्रकाश चंद ने की। समारोह में एक्सईएन सुनील सोनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारी सुरेंद्र राणा को पगडी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एक्सईएन सुनील सोनी ने कहा कि सुरेंद्र राणा ने अपनी डयूटी को मेहनत व ईमानदारी को निभाया है। इस अवसर पर जेई धर्मपाल, यूनियन प्रधान विक्रम कंबोज, विनोद व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
रादौर – सेवानिवृत्त कर्मचारी सुरेंद्र राणा को पगड़ी पहनाकर सम्मानित करते स्टाफ सदस्य।