रादौर, 10 फरवरी(NIRMALSANDHU): गांव टोपरा कलां में वीरवार की दोपहर को बिजली की ढीली तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी से गांव के पूर्व सरपंच सुरेश पंजेटा की आधा एकड़ गन्ने की फसल में आग लग गई। आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने आग पर पानी व मिट्टी डालकर लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गांव टोपरा कला के पूर्व सरपंच सुरेश पंजेटा ने बताया कि वीरवार की दोपहर को लगभग 2 बजे बिजली की ढीली तारों के आपस में टकराने से गन्ने की उसकी आधा एकड़ में खड़ी फसल में आग लग गई। आग लगने से उसकी आधा एकड़ में खड़ी गन्ने की फसल नष्ट हो गई। जिस कारण उसे लगभग 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि बिजली की ढीली तारों के बारे में उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को अवगत कराया था। लेकिन शिकायत करने के बावजूद निगम के अधिकारियों ने बिजली की ढीली तारों को ठीक नहीं करवाया। जिस कारण उनकी गन्ने की फसल जलकर नष्ट हो गई। प्रभावित पूर्व सरपंच सुरेश पंजेटा ने विभाग से मुआवजे की मांग की है।
रादौर – गांव टोपरा में बिजली की तारों के टकराने से लगी आग से नष्ट हुई गन्ने की फसल।
रादौर – गांव टोपरा में बिजली की तारों के टकराने से लगी आग से नष्ट हुई गन्ने की फसल।