Karnal-थानो के कर्मचारियों की मिटिंग लेकर सभी कर्मचारियों को निर्देश

कैथल सिटी न्यूज़÷

एसपी मकसुद अहमद ने थाना चीका, सीवन व चौकी भागल, हरनौली का निरिक्षण किया। थानो के कर्मचारियों की मिटिंग लेकर सभी कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता से सदव्यवहार करते हुए अपना कार्य ईमानदारी से करे। समय अवधि के अंदर अपने कामो का डिस्पोज करना सुनिश्चित करे। एसपी ने पुलिस कर्मचारियो व अधिकारियो को सजग किया कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार किसी भी सुरत में सहन नही किया जाएगा तथा भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ कोई रियात ना बरतकर कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कर्मचारी व अधिकारी अपने काम पर फोकस रखकर बेहतरीन नतीजे दें। पजांब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चीका थाना के अंतर्गत हरियाणा पजांब सीमाओं पर लगे नाकों का निरिक्षण किया गया। एसपी मकसूद अहमद ने सख्त लहजे में कहा कि कैथल जिले से किसी भी हालत में शराब तस्करी, अवैध असला, मादक पदार्थ, पजांब राज्य में नही जाने चाहिए। इस बारे सभी थाना प्रबंधको को आदेश जारी किए गए है कि अपने अपने थानाधिकार क्षेत्र में पजांब सीमा से लगते गावों में सरपचों आम जनता से तालमेल करके हरप्रकार प्रकार की तस्करी को रोके। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि डयुटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नही की जाएगी।