नई दिल्ली, संवाददाता NIRMALSANDHU। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आइजीआइ) पर एक यात्री की तलाशी व पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने हेरोइन से भरे कैप्सूल निगल रखे हैं। आरोपित यात्री शारजाह से आया था और वह अफ्रीकी देश युगांडा का नागरिक है। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि आरोपित यात्री के पेट में 30 कैप्सूल थे। इसमें से 18 कैप्सूल उसने एयरपोर्ट पर ही उगल दिया। उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां उसने शेष 12 कैप्सूल उगले। इन कैप्सूलों में कुल 382 ग्राम हेरोइन भरा था।
उधर, एक अन्य मामले में नई दिल्ली से दुबई जा रहे एक यात्री की तलाशी में पता चला कि उसने चप्पल में विदेशी मुद्रा छिपाकर रखा था। जब चप्पल की तली से मुद्रा निकाला गया तो पता चला कि आरोपित ने संयुक्त अरब आमीरात की मुद्रा दिरहम छिपाकर रखी थी, जिसकी कुल कीमत करीब 17 लाख 60 हजार रुपये पाई गई। आइजीआइ एयरपोर्ट पर शारजाह से आए एक यात्री के सामान की तलाशी जब ली गई तब उसमें सोने की कई बिस्किट बरामद हुई। कस्टम अधिकारियों ने इस दौरान एक दो नहीं बल्कि 16 बिस्किट बरामद की। सोने का कुल वजन 1866
वहीं एक अन्य मामले में अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट की घटनाएं नहीं थम रही हैं। ताजा मामला खिचड़ीपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में सामने आया है। यहां एक मरीज को रेफर किए जाने से नाराज तीमारदारों ने हंगामा किया। इसके बाद नर्सिग और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसमें एक नर्सिग स्टाफ का हाथ भी टूट गया। पुलिस ने मौके से सोनू और विशाल को हिरासत में ले लिया। बाद में पीड़ित नर्सिग स्टाफ आमिर की शिकायत पर कल्याणपुरी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।