चरखी दादरी ,हरियाणा ।
- उजड़ा सुहाग अभी दुल्हन के हाथों की मेहंदी सुखी भी नहीं थी कि उसका सुहाग उजड़ गया
- SEE MORE:
- Karnal-भारत पर भी कम भारी नहीं पड़ रहा यूक्रेन संकट, अब तक निवेशकों के डूबे 9.1 लाख करोड़ रुपये
- KARNAL-Indian Navy Recruitment 2022: नौसेना में 1531 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी,
27 वर्षीय आशुतोष अपनी पत्नी को मायके से लेने दादरी जा रहा था। हादसे ने विवाहिता का सुहाग उजाड़ दिया और दो परिवारों की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। हादसे के बाद ट्रॉला चालक फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के दादा की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
मूलरूप से चरखी दादरी के वार्ड 13 वासी 27 वर्षीय आशुतोष स्वामी अपने परिवार सहित फिलहाल रेवाड़ी में रहता था। वह रेवाड़ी में ही एक्सिस बैंक में कार्यरत था। सोमवार सुबह करीब छह बजे वह अपनी पत्नी रचना को मायके से लाने के लिए चरखी दादरी आ रहा था। रचना का मायका चरखी दादरी में घिकाड़ा रोड पर है। आशुतोष जब अपनी कार से समसपुर गांव के नजदीक बने ब्रेकर के पास पहुंचा तो आगे चल रहे ट्राला में जा टकराई।
प्रत्यक्षदर्शियों व मृतक के परिजनों के अनुसार ट्रॉला चालक लापरवाही से अपना वाहन चला रहा था और उसने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे कार ट्राला में जा टकराई। हादसे के बाद गंभीर हालत में आशुतोष को उपचार के लिए चरखी दादरी नागरिक अस्पताल लाया गया।