Karnal- देखिए कैसे गैंगेस्टर गोगी की हत्या का प्लान    रोहिणी कोर्ट में दिया था अंजाम

पानीपत में बना था गैंगेस्टर गोगी की हत्या का प्लान

रोहिणी कोर्ट में दिया था अंजाम

हथियार पंजाब से मंगाए गए थे, जो पानीपत बस स्टैंड पर हत्यारोपियों के हवाले किए थे। दिल्ली की क्राइम ब्रांच की टीम ने रोहिणी कोर्ट शूटआउट के मामले में 50 हजार के इनामी कुख्यात गैंगेस्टर राकेश ताजपुरिया को गिरफ्तार करने के बाद उक्त खुलासा किया है।

विस्तार

पानीपत। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगेस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या का मास्टर प्लान पानीपत में तैयार हुआ था। दिल्ली की क्राइम ब्रांच की टीम ने रोहिणी कोर्ट शूटआउट के मामले में 50 हजार के इनामी कुख्यात गैंगेस्टर राकेश ताजपुरिया को गिरफ्तार करने के बाद उक्त खुलासा किया है।

मामले में आरोपी ताजपुरिया को रिमांड पर लेकर शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम पानीपत बस स्टैंड पहुंची, जहां गोगी की हत्या को अंजाम देने के लिए हथियार बांटे गए थे। हालांकि इस संबंध में दिल्ली क्राइम ब्रांच की ओर से पानीपत पुलिस को जानकारी नहीं दी गई।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस पूछताछ में गैंगेस्टर राकेश ताजपुरिया ने बताया कि कुख्यात गैंगेस्टर टिल्लू और गैंगेस्टर गोगी एक दूसरे के विरोधी हैं। टिल्लू जेल में बंद था, जिस वजह से वह गोगी की हत्या नहीं कर सकता था।

इसी कारण टिल्लू ने ताजपुरिया को गोगी की हत्या की जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके लिए पानीपत में योजना तैयार करने के बाद पंजाब जेल में बंद गुरुग्राम के एक बड़े गैंगेस्टर के जरिए पंजाब से पानीपत हथियार पहुंचाए गए, जिनमें एक रिवाल्वर और एक पिस्टल थी।

पानीपत बस स्टैंड पर एटीएम बूथ के पास खड़े होकर उसने जयदीप जग्गा और राहुल को हथियार दिए थे। जिसके बाद दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गोगी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी, जबकि हत्या करने वाले जयदीप जग्गा और राहुल को भी पुलिस ने वहीं ढेर कर दिया था। साथ हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए थे।

पुलिस ने गहनता से पूछताछ करने के लिए राकेश को दो दिन की रिमांड पर लिया है। इसके बाद दिल्ली की क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को दो गाड़ियों में गैंगेस्टर राकेश को लेकर पानीपत पहुंची और निशानदेही कराई।

पानीपत कोर्ट में ही 13 सितंबर को गोगी की हत्या का था प्लान

गैंगेस्टर राकेश से पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि गैंगेस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की 13 सितंबर को पानीपत कोर्ट में पेशी थी, जिसकी हत्या के लिए उसने जितेंद्र जग्गा, राहुल केके, नवीन भांजा के साथ मिलकर साजिश रची थी। वह हथियार लेकर कोर्ट परिसर तक पहुंच भी गए थे, लेकिन सुरक्षा ज्यादा होने की वजह से उन्हें प्लान रद्द करना पड़ा और फिर 24 सितंबर को दिल्ली रोहिणी कोर्ट में वारदात को अंजाम दिया गया।

अब दो और के खिलाफ दायर होगी चार्जशीट

दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली रोहिणी कोर्ट शूटआउट मामले में पांच के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी। इसके अलावा गैंगेस्टर राकेश और नवीन भांजा फरार चल रहे थे। इनको अब गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों गैंगेस्टरों के खिलाफ पुलिस कोर्ट में चार्जशीट दायर करेगी। वहीं इसके अलावा पंजाब की जेल में बंद एक गैंगेस्टर का भी नाम सामने आ रहा है, हालांकि पुलिस अभी इस मामले की पुष्टि नहीं कर रही है।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन का कहना दिल्ली पुलिस की टीम के पानीपत आने का मामला मामला संज्ञान में नहीं है। इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।

साथ ही देखिये अदालत में गोली कांड की लाईव वीडियो