Karnal-देखे क्यों गड्ढों में बदल चुका एसके रोड रादौर की पहचान बन चुका है।

www.aajharyana.com

रादौर :संवाददाता( निर्मल संधू): बरसात के कारण टूटकर बड़े बड़े गड्ढों में बदल चुका एसके रोड रादौर की पहचान बन चुका है। टूटे पड़े एसके रोड पर बने बड़े बड़े गड्ढों के कारण वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है। वहीं गड्ढों के कारण वाहन भी बड़ी संख्या में क्षतिग्रस्त हो रहे है। जिससे जनता व वाहन चालक बेहद परेशान है। वर्षो से क्षेत्र के लोग रादौर में एसके रोड पर जमा होने वाले बरसाती पानी की निकासी करने की मांग हर सत्तारूढ़ दल से करते आ रहे है। लेकिन किसी भी सत्तारूढ़ दल ने जनता की इस मांग को आज तक पूरा नहीं किया। जिसका खामियाजा बड़ी संख्या में वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। टूटे पड़े रोड पर बड़े बड़े गड्ढे बनने से आए दिन वाहन पलट रहे है। जिससे एसके रोड पर घंटो जाम लगा रहता है। शहर निवासी रामेश्वर दास, अनिल कुमार, रविंद्र कुमार, आशीष, सचिन, राजीव आदि ने बताया कि बरसात से टूटे पड़े एसके रोड़ पर बड़े बड़े गड्ढे बन चुके है। गड्ढों की मरम्मत किए जाने की बजाय गड्ढों में पाईप या अन्य सामान रखकर वाहन चालको को गड्ढों से बचने बारे संकेत दिए गए है। लोगों का आरोप है कि बरसात के बाद एसके रोड पर बनने वाले गड्ढों में पीडब्ल्यूडी की ओर से ईंटे व रोडा डालकर गड्ढों को बंद करके औचारिकता की जाती है। कुछ देर वाहन चलने के बाद फिर से सड़क पर गड्ढे बन जाते है और वाहन दुर्घटनाओं का शिकार होते है। उनकी मांग है कि विभाग की ओर से गड्ढों की ठीक प्रकार मरम्मत की जाए। जिससे वाहन चालको को दिक्कत का सामना न करना पड़े। इस बारे स्थानीय विधायक डॉ. बीएल सैनी ने बताया कि रादौर में टूटे पड़े एसके रोड की मरम्मत को लेकर 27 जनवरी को सुबह 11 बजे वह क्षेत्र के लोगों के साथ पीडब्ल्यूडी एक्सईएन कार्यालय का घेराव करेंगे। यदि फिर भी विभाग की ओर से सड़क की मुरम्मत नहीं करवाई गई तो वह अनिश्चितकालीन आंदोलन छेड़ने पर मजबूर हो जाएगे।

रादौर – रादौर में टूटे पड़े एसके रोड के गड्ढों से वाहन चालकों को बचाने के लिए रखे गए फ्लेक्स बोर्ड।

रादौर – रादौर में टूटे पड़े एसके रोड के गड्ढों से वाहन चालकों को बचाने के लिए लगाए गए

: शहर की अनाजमंडी में 6वी बार ब्लॉक स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में एसडीएम रादौर दिलबाग सिंह ने ध्वजारोहण किया। वहीं उन्होंने परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में बोलते हुए एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि हर वर्ष की भांति आज हम भारत के 73वें गौरवमयी गणतंत्र दिवस के सुखद एहसास का अनुभव करने के लिए एकत्र हुए हैं। एक लंबे संघर्ष के बाद मिली आजादी के उपरान्त 26 जनवरी 1950 को भारत ने अपना संविधान अपनाया था, जिससे हमें व्यक्तिगत, सांस्कृतिक तथा धार्मिक आजादी एवं अधिकार युक्त गणराज्य में श्वास लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भारत के स्वाभिमान और स्वाधीनता के प्रतीक गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देता हूं। इसके साथ ही देश की आजादी एवं रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले सभी ज्ञात व अज्ञात शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित करता हूं। तथा उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों को सादर नमन करता हूं। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में बनाये गए संविधान से हम एक ऐसे कांतिमय राष्टï्र का निर्माण करना चाहते थे, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति न केवल सामाजिक व आर्थिक बल्कि शैक्षणिक तौर पर भी सबल हो। इसके लिए महात्मा गांधी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित मदन मोहन मालवीय, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी एवं लाल बहादुर शास्त्री सहित अनेक राष्ट्रभक्ति कर्मयोगियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। देश के नव-निर्माण में इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश के सर्वप्रिय एवं ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चमत्कारी नेतृत्व से आज देश में क्रांतिकारी बदलाव दिखाई दे रहे हैं। उनकी वैश्विक सोच से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में पहचान बनाने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए प्रदेश को एक श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प लिया है। इसके लिए सरकार ने खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, कानून व्यवस्था, समाज कल्याण, उद्योग, रोजगार तथा आधारभूत संरचना सहित अन्य क्षेत्रों में अनेक अहम् जनहितैषी निर्णय लिये हैं। प्रदेश में महिला अपराधों को कम करने के लिए ब्लॉक स्तर पर महिला पुलिस थाने तथा ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 12 वर्ष से कम आयु की लड़कियों के साथ यौन अपराध या बलात्कार करने वाले दरिंदों को मृत्यु दंड देने का प्रावधान किया जाएगा। सरकारी नौकरियों में भाई-भतीजावाद तथा क्षेत्रवाद रूपी कलंक को हरियाणा की धरती से मिटाने के लिए भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाया गया है। कॉलेजों में पढ़ने वाली लड़कियों की निशुल्क बस पास सुविधा को 60 से बढ़ाकर 150 किलोमीटर किया गया है। गणतंत्र दिवस समारोह में रादौर के एसडीएम दिलबाग सिंह ने विभिन्न विभागों में सराहनीय कार्य करने वाले 18 कर्मचारी व अधिकारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन सुदेश बंसल ने किया। इस अवसर पर तहसीलदार सुरेश कुमार, रादौर उप पुलिस अधीक्षक रजत गुलिया, एसएमओ रादौर डॉ. विजय परमार, डा पलवी, बीईओ रादौर धर्मेंद्र सिंह, मार्केट कमेटी सचिव जय सिंह, एसडीओ बिजली बोर्ड पंकज देशवाल, कानूनगो सतीश गोयल, नगरपालिका के सेक्रेटरी राकेश वालिया, पवन कुमार, राकेश पचांल, वीरेन्द्र चांदना, सुशील बत्रा, मान सिंह आर्य, शिव कुमार संधाला आदि मौजूद रहे।

 

रादौर – गणतंत्र दिवस पर रादौर में ध्वजारोहण करते एसडीएम दिलबाग सिंह।

रादौर – गणतंत्र दिवस पर रादौर में परेड की सलामी लेते एसडीएम दिलबाग सिंह।

रादौर – गणतंत्र दिवस पर महिला कर्मचारी को सम्मानित करते एसडीएम दिलबाग सिंह।

रादौर – गणतंत्र दिवस पर रादौर में बोलते एसडीएम दिलबाग सिंह।

रादौर – गणतंत्र दिवस पर रादौर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति।