सोनीपत [NIRMALSANDHU]। पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की कार हादसे का प्रत्यक्षदर्शी पुलिस को मिल गया है। प्रत्यक्षदर्शी की कार के बराबर से होकर ही सिद्धू की कार निकली थी। उसके तत्काल बाद यह हादसा हुआ। उसने ही ट्रक ड्राइवर के मोबाइल से पुलिस को फोन करके हादसे की जानकारी दी थी। हादसा स्कार्पियो की अत्यधिक गति के कारण हुआ था। पुलिस के अनुसार कार की रफ्तार 122 किमी प्रतिघंटा थी, जबकि ट्रक की गति करीब 40 किमी ही रही होगी। उधर, पुलिस ने हादसे के आरोपित ट्रक चालक नूंह के सिंगार गांव निवासी कासिम को गिरफ्तार कर लिया है। खरखौदा थाने में उससे पूछताछ की जा रही है।
दीप सिद्धू की कार तीव्रगति होने के चलते ही हादसे की शिकार हुई थी। हादसे के एक प्रत्यक्षदर्शी नूंह निवासी युवक यूसुफ खान का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह हादसे की जानकारी दे रहा है। यूसुफ का कहना है कि दीप सिद्धू की कार उसके बराबर होकर तेज गति से आगे निकली और कुछ ही दूरी पर वह हाईवे पर बीच की लेन में चल रहे ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। उसका कहना है कि ट्रक के दोनों ओर की लेन खाली थी, लेकिन तेज गति होने के कारण सिद्धू अपनी कार को नियंत्रित नहीं कर सका। हादसे के साथ ही ट्रक भी रुक
उन्होंने अपनी कार को साइड में लगाया और कार में बैठी महिला को रोड के किनारे लिटाया। वह ठीक थी, उनकी कमर में चोट लगी थी। बुरी तरह से जख्मी दीप सिद्धू की उस समय सांसें चल रही थी, लेकिन बोलने की स्थिति में नहीं था। उन्होंने ट्रक चालक का मोबाइल लेकर डायल-112 को हादसे की सूचना दी। उसके बाद महिला से नंबर लेकर अभिनेता के भाई को भी इसकी जानकारी दी। यूसुफ के अनुसार महिला ने ही बताया था कि घायल युवक दीप सिद्धू है। करीब 15 मिनट के अंदर एंबुलेंस पहुंच गई थी। मामले की जांच कर रही खरखौदा थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार देर शाम हादसे के आरोपित ट्रक चालक कासिम को गिरफ्तार कर लिया है। उसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा।