KARNAL-पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने उसके पति को प्रेमजाल में फंसा

एक महिला ने पड़ोसन पर पति को प्रेमजाल में फंसाकर और शराब पिलाकर मकान की रजिस्ट्री कराने का आरोप लगाया है।

पीड़ित महिला दो बच्चों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची और उसने घर वापस दिलाने की गुहार लगाई है। बारादरी थानाक्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने एसएसपी को दिए प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया कि उसका पति शराब पीने का आदी है। पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने उसके पति को प्रेमजाल में फंसा लिया है।

एक व्यक्ति के साथ मिलकर शराब के नशे में पति से मकान की रजिस्ट्री करवा ली। उसे जब इसकी जानकारी हुई तो उसने इसका विरोध किया, तभी पड़ोसी ने उनके खिलाफ झूठी शिकायत करके पुलिस को बुलाया। पुलिस कर्मियों ने उसके व बच्चों के साथ मारपीट की। पुलिस कर्मी गाली-गलौज करके वहां से चले गए।

महिला ने बताया कि उसके पांच बच्चे हैं, जिनमें से तीन लड़कियों की शादी हो चुकी है।