Karnal- पीएम-एसवाईएम पेंशन योजना के तहत पेंशन की गारंटी देती

PM-SYM Pension Yojana 2022  : पीएम-एसवाईएम पेंशन योजना  ( PM-SYM Pension Scheme ) के तहत श्रमिकों को हर महीने मिलेगी 3,000 रुपये की पेंशन साथियों, अब श्रमिकों को बुढ़ापे के खर्चे के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा! क्योंकि अब प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ( Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana ) असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक बेहतर योजना है ! इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों, रिक्शाचालकों, निर्माण श्रमिकों ( Labor ) और इसी के तहत कई अन्य कार्यों में लगे मजदूरों को उनके बुढ़ापे को सुरक्षित करने में मदद की जाएगी. पीएम-एसवाईएम पेंशन योजना के तहत पेंशन की गारंटी देती है सरकार! इस योजना में मात्र 2 रूपये प्रतिदिन की बचत करके आप 36000 रूपये वार्षिक पेंशन ( Pension ) प्राप्त कर सकते है !

 

PM-SYM Pension Yojana 2022

 

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ( Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana ) असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक बेहतर योजना है ! इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों, रिक्शाचालकों, निर्माण श्रमिकों ( Labor ) और इसी तरह के कई अन्य कार्यों में लगे मजदूरों को उनके बुढ़ापे को सुरक्षित करने में मदद की जाएगी ! योजना के तहत सरकार पेंशन की गारंटी देती है ! इस योजना में आप सिर्फ 2 रुपये प्रतिदिन की बचत करके सालाना 36000 रुपये पेंशन ( Pension ) प्राप्त कर सकते हैं !

इस पीएम-एसवाईएम पेंशन योजना  ( PM-SYM Pension Scheme ) को शुरू करने पर आपको हर महीने 55 रुपये जमा करने होंगे ! यानी 18 साल की उम्र में रोजाना करीब 2 रुपये की बचत करके आप सालाना 36000 रुपये पेंशन पा सकते हैं ! अगर कोई व्यक्ति 40 साल की उम्र से इस योजना को शुरू करता है तो उसे हर महीने 200 रुपये जमा करने होंगे ! 60 साल की उम्र के बाद आपको पेंशन ( Pension ) मिलने लगेगी ! 60 साल के बाद आपको 3000 रुपये प्रति माह यानी 36000 रुपये प्रति वर्ष पेंशन मिलेगी !

 

हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये

 

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ( Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana ) के तहत देश के 42 करोड़ मजदूरों को लाभ होगा ! इस योजना में 18 से 40 साल के मजदूर आवेदन कर सकते हैं ! उन्हें 60 साल की उम्र तक हर महीने 55 से 200 रुपये किश्त के तौर पर देने होंगे ! 60 साल की उम्र पार करने के बाद ही श्रमिकों को पेंशन ( Pension ) की राशि मिलना शुरू होगी ! योजना के तहत 60 साल की उम्र पार करने पर मजदूरों ( Labor ) को हर महीने 3,000 रुपये यानि सालाना 36,000 रुपये तक मिलेंगे !

 

कौन उठा सकता है योजना का लाभ

 

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना ( PM Shram Yogi Maandhan Pension Yojana ) के तहत कोई भी असंगठित क्षेत्र का कर्मचारी, जिसकी उम्र 40 वर्ष से कम है ! और किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रहा है, लाभ उठा सकता है ! आपको बता दें कि इस पीएम-एसवाईएम पेंशन योजना  ( PM-SYM Pension Scheme ) के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की मासिक आय 15 हजार रुपये से कम होनी चाहिए !

 

ये हैं जरूरी दस्तावेज

 

इस प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ( Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana ) का लाभ लेने के लिए आपके पास एक बचत बैंक खाता और आधार कार्ड होना चाहिए ! व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए !

इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा ! श्रमिक ( Labor ) सीएससी केंद्र पर पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं ! इस पीएम-एसवाईएम पेंशन योजना  ( PM-SYM Pension Scheme ) के लिए सरकार ने एक वेब पोर्टल बनाया है ! इन केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन सारी जानकारी भारत सरकार के पास जाएगी !

 

जानें कैसे करें आवेदन

 

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना maandhan.in/shramyogi पर लाॅगइन करें !

 

होम पेज पर ‘क्लिक हियर टू अप्लाई नाउ’ लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद Self Enrollment पर क्लिक करें !

 

अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Proceed पर क्लिक करें !

 

अब आपको आवदेक का नाम, ईमेल आइडी, कैप्चा कोड भरने के बाद OTP आएगा, उसे भरें !

 

इसके जरूरी दस्तावेज अपलोड करें ! फाॅर्म जमा करने के बाद प्रिंट जरूर कराएं !

 

कृपया यह जानकारी दें PM-SYM Pension Yojana 2022

 

पीएम-एसवाईएम पेंशन योजना ( PM-SYM Pension Scheme ) में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने आधार कार्ड, बचत या जन धन बैंक खाते की पासबुक, मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी ! इसके अलावा सहमति पत्र देना होगा जो उस बैंक शाखा में भी देना होगा जहां कर्मचारी का बैंक खाता होगा ! ताकि समय पर पेंशन ( Pension ) के लिए उसके बैंक खाते से पैसे काटे जा सकें !