आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्परों की हड़ताल 64वें दिन आज आंगनवाड़ी कर्मियों ने अपने-अपने सर्कलों में प्रदर्शन करते हुए हरियाणा सरकार के पुतले फूंके और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए गए जिनमें सिंधवी खेड़ा, निडाना, दनौदा, नरवाना, खरक रामजी, बड़ौदा, भोंगरा आदि सर्कलों में प्रदर्शन करके पुतले फूंके।*
आज के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए आंगनवाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स यूनियन हरियाणा सम्बन्धित सीटू की जिला सचिव सुमन देवी ने बताया कि आंगनवाड़ी वर्कर-हेल्पर्स यूनियन की तालमेल कमेटी के आह्वान पर आज प्रदेश भर में सर्कल स्तर पर प्रदर्शन करने के कार्यक्रम किए गए और जींद में भी सर्कल स्तर पर कार्यक्रम हुए। प्रदेश सरकार द्वारा रची जा रही साजिशों की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्परों के टर्मिनेशन लेटर निकालने की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि अपने हकों के लिए लड़ा जाने वाला आंदोलन न कभी किसी ने पहले हारा है और न ही इस आंदोलन को यह तानाशाही सरकार हरा पाएगी। बीजेपी और जेजेपी सरकार की नीतियों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि आज आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर को 64 दिन बीत चुके हैं लेकिन इनकी मांगों की तरफ सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी की बहनें जींद के विधायक के दरवाजे पर 3 बार व नरवाना के विधायक के दरवाजे पर 2 बार गई लेकिन जानबूझ कर इन्होंने हर बार अनदेखी की है।
कार्यक्रमों में शामिल राजरानी, पुष्पा, सुमन, मूर्ति, विद्या आदि ने कहा कि *हरियाणा सरकार आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है और वर्कर्स-हेल्पर्स की समस्याओं का समाधान नहीं कर रही।* इतनी भारी सर्दी में प्रदेश की हजारों महिला कर्मी सड़क पर बैठी है और सरकार मौन बैठी है। 0-6 साल के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माताओं जिनके लिए पोषण व स्वास्थ्य की देखभाल आइसीडीएस विभाग के तहत वर्कर्स और हेल्पर्स करती है। उक्त सेवाएं बुरे तरीके से प्रभावित हैं। लेकिन सरकार की इसकी भी कोई चिंता नहीं है।एक तरफ सरकार ने कोरोना के चलते स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश दे रखा है। स्कूल स्टाफ को भी आधी संख्या में बुलाया जा रहा है। दूसरी ओर प्ले वे स्कूलों की ट्रेनिंग करना और कुछ नहीं बल्कि राज्य में जारी आंगनवाड़ी कर्मियो की हड़ताल को कमजोर करने की साजिश है। इस साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा की राज्य में संयुक्त तालमेल कमेटी के नेतृत्व में आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स 8 दिसंबर से हड़ताल पर हैं। भाजपा सरकार 64दिन से जारी इस हड़ताल की प्रमुख मांगो का समाधान नहीं कर रही है। जब सरकार वर्कर्स और हेल्पर्स को नोटिस देकर नौकरी से हटाने आदि देने के तमाम हथकंडे अपना चुकी है और इनमे आंदोलनकारियों को डराने में विफल हो चुकी है।
आंगनवाड़ी यूनियन की नेताओं ने कल 11 फरवरी को बीजेपी जिला जींद के कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगी। अगर तब तक मांगों का समाधान नहीं होता तो 14 फरवरी को राज्य स्तरीय महापड़ाव करनाल मुख्यमंत्री आवास पर डाला जाएगा।
शीलावती, कमलेश, विद्या देवी सुरेश देवी, उषा रानी, सुदेश, मूर्ति, बिमल, कमला, बीरमति, राजकुमारी, शालू ,प्रवीण, सुमन जयपति, सुनीता, लक्ष्मी सीमा, पूनम, सरोज, कृष्णा, किताबो, राजेश देवी, दर्शना, मुकेश, कमला, बोहती, सावित्री, लाजवंती, निर्मला, जयपति आदि शामिल हुई।
जारीकर्ता
सुमन देवी
जिला सचिव जींद
*आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन हरियाणा* (रजि.1442)
संबंध: सीटू , सहयोग: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा