Karnal-बंद फाटक को क्रॉस करते समय दादी पोता आए ट्रेन की चपेट में दोनों की मौके

यमुनानगर पांसरा रेलवे के बंद फाटक को क्रॉस करते समय दादी पोता आए ट्रेन की चपेट में दोनों की मौके पर ही हुई मौत। यह हादसा फाटक के नीचे से बाइक निकालकर ले जाते समय हुआ।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा रही है। जीआरपी पुलिस ने बताया कि धारा 174 के तहत कारवाई की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक 38 वर्षीय युवक और करीब 65 वर्षीय दादी बाइक पर यमुनानगर की ओर से आ रहे थे। जब वह पांसरा फाटक पर पहुंचे, तो फाटक बंद हो गया। युवक ने फाटक के नीचे बाइक निकाल ली। महिला उसके पीछे पैदल आ रही थी। इसी दौरान वह फिसलकर पटरी पर गिर पड़ी। तभी ट्रेन आ गई। युवक उसे पटरी से उठाने लगा। इतने में वह भी चपेट में आ गया। जिससे दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह शादी समारोह में जा रहे थे। जांच अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से दादी पोते की मौत हुई है। दोनों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।