Karnal- बीएसएनएल में 10 Mbps की स्पीड पर 200GB डाटा

अगर आप फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान की तलाश में हैं, तो बीएसएनएल के पास आपके लिए अच्छी खबर है! भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने उपयोगकर्ताओं के लिए एक एंट्री-लेवल ब्रॉडबैंड प्लान आता है, जिसमें ग्राहकों को 10 Mbps की स्पीड पर 200GB डाटा मिलता है। आपको याद दिला दें कि बीएसएनएल ब्रॉडबैंड प्लान लिमिटेड पीरियड के लिए नवंबर में केवल 90 दिनों के लिए उपलब्ध था। लेकिन, अब मिलने वाले लाभ कम कर कंपनी ने यह प्लान सभी ग्राहकों को लिए अपनी अफोर्डेबल कैटेगरी में लिस्ट कर दिया है। आइए आगे आपको बताते हैं कि आखिर कितनी है प्लान की कीमत और क्या लाभ इस प्लान में यूजर्स को मिलेंगे।

 

BSNL 399 रुपए वाला प्लान

 

BSNL के 399 रुपए वाले ब्रॉडबैंड प्लान की जानकारी कंपनी के राजस्थान सर्किल के ट्विटर हैंडल द्वारा दी गई है। कोरोना के कारण वर्क फ्रॉम और ऑनलाइन क्लास के लिए यह एक शानदार प्लान के रूप में देखा जा सकता है। अगर आप भी इस प्लान में दिलचस्पी रखते हैं तो bit.ly/bookbsnlftth वेबसाइट पर जाकर इस प्लान को बुक किया जा सकता है। इसके अलावा राजस्थान के रहने वाले ग्राहक 9414024365 नंबर पर व्हाट्सएप कर इस प्लान की जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ ही इस प्लान को लेने के लिए आप निकटतम कस्टमर सर्विस सेंटर और बीएसएनएल रिटेलर्स पर जा सकते हैं। अब बात करते हैं इस प्लान में मिलने वाले लाभ के बारे में।

 

10 प्रतिशत मिलेगा डिस्काउंट

 

BSNL की ओर से इस प्लान पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट लाभ भी दिया जा रहा है। हालांकि, इस प्लान में मिलने वाले डिस्काउंट सिर्फ सरकारी नौकरी वाले ग्राहकों को मिलेगा। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने निकटतम कस्टमर सर्विस सेंटर और बीएसएनएल रिटेलर्स पर जा सकते हैं।

 

200जीबी मिलेगी डाटा

 

इस ब्रॉडबैंड प्लान में कंपनी की ओर से ग्राहक को 10 Mbps की स्पीड पर 200GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा किसी नेटवर्क पर लोकल व एसटीडी कॉलिंग बिल्कुल फ्री मिलेगी। साथ ही अगर आप पहली बार बीएसएनएल फाइबर के ग्राहक बन रहे हैं तो आपसे किसी प्रकार का कोई इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा। कंपनी इस प्लान के जरिए कंपनी नए ग्राहकों को भी आकर्षित करना चाहती है।

BSNL की होगी चांदी

 

बता दें कि हाल ही में union budget 2022 में BSNL को वित्त वर्ष 2022-23 में केंद्र सरकार की ओर से 44,720 करोड़ रुपये की सहायता किए जाने का ऐलान किया गया है। एबीपी न्यूज ने बजट डॉक्यूमेंट्स के बिनाह पर बताया है कि केंद्र सरकार बीएसएनएल में 44,720 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी। इस पैसे का इस्तेमाल बीएसएनएल कंपनी 4G विस्तार के लिए करेगी जिससे पूरे देश में बीएसएनएल की 4जी सर्विस मुहैया कराई जा सके। इस धनराशि का यूज़ टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन और रीस्ट्रकचरिंग पर भी खर्च किया जाएगा।