KARNAL-बीजेपी नेता राजा सिंह पर 72 घंटे तक चुनाव प्रचार पर रोक, विवादित बयान पर कार्रवाई

नई दिल्ली: 

चुनाव आयोग ने तेलंगाना के बीजेपी नेता राजा सिंह ( BJP leader Raja Singh) पर विवादित बयान देने के मामले में कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें

karnal-यूक्रेन तनाव के बीच, रूस ने एक्सरसाइज के दौरान बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की

KARNAL-तूफान ‘यूनिस’ ने यूरोप में मचाया कहर, 9 की मौत, जानिए कैसे पड़ा इस चक्रवात का नाम

KARNAL-UP Elections: दो राज्यों के बीच फंसा पुल, दो साल में नहीं बनी दो किमी लंबी सड़क, बिजनौर के लोगों में आक्रोश

 

आयोग ने कथित तौर पर वोटरों को धमकाने के मामले में राजा सिंह पर उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है. आयोग ने तेलंगाना के निर्वाचन अधिकारी को राजा सिंह के खिलाफ आईपीसी और जन प्रतिनिधित्व कानून की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने को भी कहा है. राजा सिंह के खिलाफ यह पाबंदी शनिवार शाम 6 बजे से शुरू होगा. इसी हफ्ते राजा सिंह की एक वीडियो क्लिप से जुड़ी शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस

राजा सिंह के इस वीडियो में कथित तौर पर कहा गया है कि जो लोग भी उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए वोट नहीं करेंगे, उन्हें यह पता होना चाहिए कि योगीजी ने हजारों जेसीबी और बुलडोजर मंगवाए हैं. राजा सिंह ने कहा, आप जेसीबी और बुलडोजर का मकसद नहीं जानते. अगर आपको यूपी में रहना है तो योगी-योगी कहना होगा या प्रदेश छोड़कर जाना होगा. यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें तीसरे चरण का मतदान 20 फऱवरी को होना है. सात चरणों के चुनाव के बाद 10 मार्च को मतगणना होगी.