Karnal-रहाणे और पुजारा के अलावा इशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा को भी टेस्ट टीम में नहीं चुना गया है

चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने शनिवार को श्रीलंकाके खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है.

  •  रोहित शर्मा को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है साथ ही जसप्रीत बुमराह को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. साथ ही टेस्ट टीम में से अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, इशांत शर्मा, ऋद्धिमान साहा को बाहर कर दिया गया है. टेस्ट टीम में एक नए चेहरे की एंट्री हुई है और ये खिलाड़ी है सौरभ कुमार.
  • श्रीलंकाई टीम भारत के दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी. पहला मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मैच 26 और तीसरा मैच 27 फरवरी को. ये तीनों मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. पहला मैच मोहाली में चार से आठ मार्च के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच बेंगलुरू में खेला जाएगा जो डे-नाइट टेस्ट मैच होगा.

इन लोगों को दिया गया आराम

  • भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही जिसमें 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. इस सीरीज के तीसरे मैच से पहले बोर्ड ने ऋषभ पंत और विराट कोहली को आराम दिया है और ये दोनों श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज भी नहीं खेलेंगे. शार्दुल ठाकुर को टी20 और टेस्ट दोनों से आराम दिया गया है. चेतन शर्मा ने प्रेस कॉन्प्रेंस में इस बात की जानकारी दी.

रहाणे और पुजारा को हटाने पर बोले चेतन शर्मा

  • रहाणे और पुजारा को हटाने को लेकर चेतन ने कहा, “चयन समिति ने सोच समझकर ये फैसला लिया है. हमने दोनों से बात की है. इन दोनों को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए बाहर किया गया है. उनके लिए दरवाजे पुरी तरह से खुले हैं. वह रणजी ट्रॉफी में खेलकर वापसी कर सकते हैं.

रहाणे और पुजारा के अलावा इशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा को भी टेस्ट टीम में नहीं चुना गया है