Breaking News
राम रहीम के समधी पर कांग्रेस हाईकमान की बड़ी कार्रवाई ,
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम के समधी हरमिंदर जस्सी को कांग्रेस पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस के पूर्व एमएलए रह चुके जस्सी इस बार तलवंडी साबो सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। डेरा सच्चा सौदा की राजनीतिक विंग ने उन्हें अपना समर्थन दे रखा है। पार्टी ने जस्सी को निकाले जाने से जुड़ा लैटर 5 फरवरी 2022 को जारी किया जो अब सामने आया है। यह लैटर जारी होने से एक दिन पहले ही जस्सी ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की थी।
दरअसल जस्सी की बेटी की शादी राम रहीम के बेटे के साथ हो रखी है। डेरा पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि डेरा प्रमुख का समधी और डेराप्रेमी होने के कारण जस्सी का समर्थन किया जा रहा है। जस्सी ने जनवरी में ही सिरसा जाकर वहां की राजनीतिक विंग के पदाधिकारियों से मुलाकात की थी। लगातार तीन चुनाव हार चुके जस्सी कांग्रेस में थे और तलवंडी साबो सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे। जब पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो वह चुनाव में बतौर आजाद उम्मीदवार खड़े हो गए।
ये रहा है सियासी सफर
हरमिंदर सिंह जस्सी वर्ष 2012 के चुनाव में बठिंडा विधानसभा सीट पर अकाली प्रत्याशी सरूप चंद्र सिंगला से 6445 वोट से हार गए। 2014 में तलवंडी साबो सीट पर उपचुनाव हुआ तो कांग्रेस ने जस्सी को टिकट दिया मगर जस्सी तब भी हार गए। वर्ष 2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें बठिंडा जिले की मौड़ विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया। तब मतदान से एक दिन पहले मौड़ मंडी में जस्सी की रैली में ब्लास्ट हो गया जिसमें कई लोग मारे गए। जस्सी इस चुनाव में भी हार गए। मौड़ मंडी ब्लास्ट की जांच पंजाब की एसआईटी कर रही है और इस धमाके के तार भी सिरसा डेरे से जुड़े रहे हैं। डेरे की वर्कशॉप के कर्मचारियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जा चुका है।cpmasla