डेस्क : अगर आपके पास भी राशन कार्ड है तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि राशन कार्ड से जुड़ी एक बहुत ही बड़ी अपडेट सामने आ रही है, खबर यह है कि अब राशन कार्ड उपभोक्ताओं को एक महीने में दो बार फ्री राशन मिलेगा। दरअसल, “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना” के तहत मार्च 2022 तक फ्री राशन वितरण बढ़ा दिया गया है, इसके बाद, यूपी में 15 करोड़ से ज्यादा कार्डधारकों को मुफ्त में दोगुना राशन मिलेगा।आपको बता दे की केंद्र सरकार के “गरीब कल्याण योजना” की तिथि बढ़ने के बाद, अब यूपी के पात्र राशन कार्डधारकों को हर महीने 10 KG फ्री में राशन मिल मिल रहा है। दरअसल, अब लाभार्थियों को महीने में दो बार मुफ्त में गेहूं और चावल का फायदा मिल रहा है। इसके साथ ही मुफ़्त में दाल, खाने वाला तेल और नमक भी दिया जा रहा है। मालूम हो की कोविड के बाद, आर्थिक तौर पर कमजोर गरीबों, मजदूरों को सरकार “गरीब कल्याण योजना” के तहत सहारा दे रही है, PMGKYIकी अवधि नवंबर में खत्म होने वाली थी, लेकिन योगी सरकार ने इसे होली तक बढ़ा दिया और मुफ्त राशन वितरण का ऐलान कर दिया, अब “अंत्योदय राशन कार्डधारकों” और पात्र परिवारों को दिसंबर से दोगुणा राशन दिया जा रहा है।