Karnal-रीना और दीप सिद्धू की मुलाकात पंजाबी फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई

हरियाणा के सोनीपत जिले में केएमपी एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की मंगलवार रात मौत हो गई। पंजाबी अभिनेता संदीप उर्फ दीप सिद्धू की स्कार्पियो केएमपी पर ट्राले से टकरा गई थी।

जिसमें दीप सिद्धू की मौत हो गई थी और उनकी मंगेतर रीना राय चोटिल हो गई थी। मामले को लेकर पुलिस ने जांच को तेज कर दिया है। उनकी मंगेतर रीना राय के बारे में सभी जानना चाहते हैं। बता दें कि रीना राय मिस साउथ एशिया रह चुकी हैं।

13 फरवरी को अमेरिका से आई थी रीना राय

केएमपी पर दीप सिद्धू की मौत के साथ उनके संग सफर कर रही रीना राय भी हादसे में चोटिल हो गई थी। एसएसपी राहुल शर्मा ने बताया कि जांच में पता लगा है कि रीना 13 फरवरी को ही यूएसए से आई थी। पुलिस ने हादसे में घायल रीना से पूछताछ की है, जिसमें उन्होंने इसे हादसा बताया है। उनके पास अमेरिका का पासपोर्ट है। फिलहाल रीना का दिल्ली में इलाज चल रहा है। उधर बताया जा रहा है कि रीना का नाम राजविंदर कौर है और मुंबई के ओम कैसल गुलमोहर जुहू क्रॉस रोड पर रह रही थी। रीना इससे पहले लाल किला हिंसा में दीप सिद्धू का नाम आने के बाद मीडिया की सुर्खियों में रही।

साथ काम करते हुई पहचान, रह चुकी मिस साउथ एशिया

बताया जा रहा है कि रीना और दीप सिद्धू की मुलाकात पंजाबी फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। उसके पास फिजिशियन की डिग्री है। वर्ष 2014 में जब उसे मिस साउथ एशिया चुना गया तो उसने अभिनय जगत में हाथ आजमाया। उसने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया। वर्ष 2018 में रंग पंजाब नाम की फिल्म में रीना व दीप सिद्धू ने साथ काम किया है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीप सिद्धू को वह फॉलो करती थी। दीप सिद्धू ने भी उनके साथ अपनी फोटो 1 मई, 2021 को पोस्ट कर रखी है।

जोराजी सेकेंड चैप्टर थी सिद्धू की आखिरी फिल्म

गांव खेड़ी मनाजात निवासी व अभिनेता संजय पाराशर ने बताया कि दीप सिद्धू उनके अच्छे दोस्त थे। उनकी आखिरी फिल्म जोराजी सेकंड चैप्टर थी। यह फिल्म राजनीतिक पृष्ठभूमि पर थी। उन्होंने कहा कि दीप सिद्धू की मौत से उन्होंने एक अच्छा दोस्त खो दिया