Karnal-रोहतक डीसी को साइबर ठग ने बनाया निशाना

रोहतक डीसी को साइबर ठग ने बनाया निशाना

फर्जी फेसबुक आइडी बना मांगे रुपये

 

साइबर ठग केवल आमजन को ही अपना निशाना नहीं बना रहे बल्कि खास लोगों के नाम से भी फेसबुक आइडी बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। रोहतक के डीसी कैप्टन मनोज कुमार के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर लोगों से पैसे मांगने शुरु कर दिए हैं। जिसका खुलासा हुआ तो डीसी ने खुद इसकी सूचना अपनी असली आइडी पर अलर्ट डालकर दी है। उनकी आइडी से अब तक कितने लोगों से पैसे मांगे गए हैं, इसका तो खुलासा नहीं हुआ है लेकिन पैसे मांगने का स्क्रिनशाट डीसी ने शेयर किया है।

स्क्रिनशाट भेजकर किया सूचित

डीसी कैप्टन मनोज कुमार को उनके किसी फेसबुक दोस्त ने स्क्रीनशाट भेजकर सूचित किया कि रविवार रात से उनकी फर्जी आइडी सक्रिय है और लोगों के पास पैसे भेजने के मैसेज किए जा रहे हैं। उन्हें इसकी जानकारी सोमवार को सुबह करीब पौने नौ बजे पता लगी। जिसके बाद उन्होंने अपने फेसबुक दोस्तों को आगाह करते हुए बताया है कि कोई उनकी फेसबुक आइडी बनाकर लोगों से पैसे मांग रहा है, ऐसे में सावधान रहने की जरुरत है। हालांकि अभी तक उनकी ओर से पुलिस को इसकी शिकायत नहीं दी गई है।

गौरतलब है कि हैकर इसी तरह से लोगों की फेसबुक आइडी हैक कर लेते हैं। फिर उसी अकाउंट से जुड़े लोगों को फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट भेजते हैं और कहते हैं कि मैं फोन नहीं कर सकता पर मुश्किल में हूं। इसलिए अकाउंट पर रुपये भेज दो। कुछ लोग रुपये भेज भी देते हैं। मगर तो यह बड़े अधिकारियों के साथ भी किया जाने लगा है। रोहतक के डीसी के साथ भी ऐसा होना चर्चा का विषय बना गया और पुलिस भी जांच में जुट गई है। हैकर इस तरह से लोगों को लाखों रुपयों की चपत लगा रहे हैं। अगर यूजर समय से न चेते तो और भी नुकसान हो सकता है।

 

 

बजिन्दर मलिक ने हाथ छोड़ थामा कमल

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल बजिन्दर मलिक

 

भाजपा में मिलेगा बजिन्दर को पूरा मान सम्मान- अर्चना

मतलौडा, सींक निवासी बजिन्दर मलिक आज कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए।विदित हो कि बजिन्दर मलिक क्षेत्र में एक प्रभाव शाली व्यक्ति है।उनके भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस को तगडा झटका लगा है।ज़िले भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने पार्टी का पटका पहनाकर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल किया

डॉ अर्चना ने कहा कि पूरा देश कांग्रेस की नीतियां से परेशान है। सरकार हर राष्ट्रवादी कदम का विरोध कांग्रेस का धेय बन चुका है।चाहे तीन तलाक से छुटकारा का विरोध हो ,राम मन्दिर का विरोध, धारा 370 हटाने का विरोध, सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक का विरोध हो ।इन सबसे परेशान राष्ट्र वादी लोग कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे है।उन्होंने कहा कि बजिन्दर मलिक का पार्टी में पूरा मान सम्मान मिलेगा।

भाजपा में शामिल होने पर बजिन्दर मलिक ने कहा कि कांग्रेस विकास विरोधी व राष्ट्र वाद विरोधी है।मैं प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रवादी नीतियां व विकास के दृष्टिकोण से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुआ हूं। उन्होंने कहा मनहोर लाल के एक हरियाणा एक हरयाणवी व ईमानदार शासन प्रशासन से प्रभावित होकर आज भाजपा में शामिल हुआ हूं।

उन्होंने ने प्रेरणा के लिएमण्डल अध्यक्ष सोमबीर मलिक का आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर मुख्य रूप से राजिंदर भादड, बलजिंदर मराठा ,महावीर सिंह दहिया, इंश कुमार राणा ,सुल्तान बोहत, राजेश जागलान,, सतपाल अल्लुपुर, मनोज दहिया, राकेश धौंचक, वीरेंदर मलिक, सुशील मलिक, कपिल नैन, सोनू नैन,अनिल नम्बरदार, डॉ अनिल अत्रि, आदि मोजुद रहे।