KARNAL-लाल किले पर हिंसा में आरोपी दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत

Deep Sidhu Death: पिछले साल 26 जनवरी के मौके पर दिल्ली के लाल किले पर हिंसा में आरोपी दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दीप सिद्धू दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे और सोनीपत में खरखोदा के पास उनकी गाड़ी का सामने जा रहे कंटेनर के साथ हादसा हो गया. इस दौरान उनके साथ कुछ दोस्त भी मौजूद थे. उन्हीं में शामिल उनकी महिला दोस्त भी कंटेनर से जा टकराई.  मौत के बाद एक्टर की लाश को खरखौदा के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है.

 

CM चन्नी ने क्या ट्वीट
दीप सिद्धू की मौत पर कई दिग्गज लोगों ने गम का इज़हार किया है. इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी शामिल हैं. सीएम चन्नी ने ट्वीट करते हुए कहा कि “मशहूर एक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मेरी हमदर्दी और दुआएं शोक में डूबे परिवार और उनके फैंस के साथ हैं.”

जमानत पर जेल से बाहर आए थे दीप सिद्धू
गुज़िश्ता साल 26 जनवरी के दिन लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में दीप सिद्धू आरोपी थी. उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था और फिलहाल वो जमानत पर जेल से बाहर हुए थे. सिद्धू पर आरोप था कि उन्होंने हिंसा के लिए लोगों को उकसाया था. इन्हीं आरोपों के चलते उनपर कई मुकदमे दर्ज हुए थे.

इस पार्टी के लिए चुनावी प्रचार कर रहे थे सिद्धू
दीप सिद्धू ने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर का आगाज़ किया था. उनका जन्म साल 1984 में पंजाब के मुक्तसर साहब में हुआ था. साल 2015 में उसकी पहली पंजाबी फिल्म ‘रमता जोगी’ रिलीज हुई थी. इसके अलावा एक खबर के मुताबिक इस समय वो सियासत में दिलचस्पी ले रहे थे. यही कारण था कि वो शिरोमणी अकाली दल के नेता के अमृतसर प्रधान सिमरनजीत सिंह मान का भी प्रचार कर रहे थे.