Karnal-वैचारिक क्रांति के अग्रणी एवं कवि लेखक ऋषि पाल भदाना जिला सोनीपत हरियाणा ने संस्था के सदस्यों एवं गांव

www.aajharyana.com 26 जनवरी 2022 को निशुल्क शिक्षा सेंटर गांव मुरथल जिला सोनीपत हरियाणा कीओर से ब्राह्मणों की चौपाल मे संस्था संस्थापक श्री संजय कौशिक की अध्यक्षता में 7 3 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गयाhttps://www.facebook.com/AajHaryana/videos/1119482145467893/ जिसमें मुख्य अतिथि हक इंसाफ और इंसानियत की वैचारिक क्रांति के अग्रणी एवं कवि लेखक ऋषि पाल भदाना जिला सोनीपत हरियाणा ने संस्था के सदस्यों एवं गांव के मौजूद व्यक्तियों के साथ ध्वजारोहण किया राष्ट्र के प्रति सच्चा प्रेम करने वाले देशभक्तों स्वतंत्रता सेनानियों भारत मां के सपूतों और सविधान निर्माताओं को दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित करके उनके राष्ट्र के प्रति सच्चे प्रेम को नमन किया इस अवसर पर देश भक्ति एवं सामाजिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को एवं निशुल्क सेंटर चलाने मे सहयोग करने वाले अध्यापकों समाज सेवकों 49 को भी मुख्य मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर कवि लेखक ऋषि पाल भदाना ने कहा जब देश के युवा अपने देश की समस्याओं का समाधान अपनी समस्या समझ कर समाधान करेंगे तो देश के शहीदों एवं महापुरुषों के अधूरे सपने को पूरा करने से कोई नहीं रोक सकेगा उन्होंने कहा जिस तरह से एमटेक विद्यार्थी संजय कौशिक ने अपने गांव के बच्चों की समस्या को अपनी समस्या समझा और निशुल्क शिक्षा सेंटर की नीव गांव मुरथल जिला सोनीपत हरियाणा मे रखकर महंगी ट्यूशन फीस से मुक्ति दिलाई और बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाया ऐसे युवाओं से प्रेरणा लेकर देश की बहुत सारी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है कवि लेखक ऋषि पाल गांव भदाना ने अपनी स्व रचित सामाजिक एवं देश भक्ति कविताओं के माध्यम से उपस्थित जनों को भारतीय संस्कृति से रूबरू करवाया उसे बचाने की अपील करते हुए कहा अगर हम सब सचमुच में भारत को स्वच्छ बनाना चाहते हैं तो पहले अपने आप को स्वच्छ बनाओ फिर कहीं जाकर देश का तिरंगा लहरओ क्योंकि यह हमारी शांति और पवित्रता का प्रतीक है जो पूरे देशवासियों में अनेकता मे एकता का का भाव पैदा करता है इस अवसर पर संस्था की तरफ से संचालक संजय ने मुख्य अतिथि श्री ऋषि पाल भदाना जी आभार व्यक्त करते हुए उन्हें श्री भगवत गीता व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया मंच का संचालन तन्वी अध्यापिका ने किया इस अवसर पर गांव की कला सांस्कृतिक शिक्षा की प्रतिभाओं को नीरज सनी गौरव शिवम कार्तिक दीपेश दिनेश हिना सोनम किरण तनु दीपांशी दीपिका अंशिका मानसी भव्या भावना मिस्टर संजय कौशिक मिस पूजा मिस ममता तनवीर रिया दीपांशु सनी तोशांत रीना वंश निशुल्क पढ़ा रहे अध्यापकों सहित 49 को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति श्री राजकुमार शर्मा जी श्री

प्रतीक शर्मा जी पुनीत राई संजय बड़वासनिया पूर्व जिला पार्षद प्रदीप सरपंच गांव तिहाड़ा कला संजय प्रदीप कौशिक अनिल कौशिक हवा सिंह खाफ प्रधान आतील संजय आतील सरपंच खेवडा सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे