Petrol Diesel Price Today 20 Feb: यूपी में आज 16 जिलों की 59 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है।
SEE MORE:
- KARNAL-CCSU Exam Admit Card date : इस दिन से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
- KARNAL-Assembly Election 2022: यूपी-पंजाब में मतदान आज, उम्मीदवारों की अटकीं सांसें; यहां कड़ी टक्कर के आसार
इस बीच पेट्रोलियम कंपनियों ने आज रविवार (20 Feb) के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज भी पेट्रोल और डीजल के रेट स्थिर हैं, जबकि कच्चे तेल के भाव आसमान पर है। घरेलू स्तर पर आज लगातार 106 दिन बाद भी पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol diesel price) में राहत रही। आज देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये (Delhi Petrol Price) बनी हुई है, जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपये (Delhi Diesel Price) है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल 94.14 रुपये पर है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 104.67 रुपये है तो डीजल 89.79 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 101.40 और 91.43 रुपये लीटर
यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल
नए रेट के मुताबिक, आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल 82.96 रुपये लीटर के हिसाब से पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है तो डीजल भी यहां 77.13 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, महानगरों में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 109.98 रुपये लीटर और दिल्ली में सबसे सस्ता 95.41 रुपये है। वहीं, पेट्रोल भापेाल, जयपुर, पटना, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में 100 के पार है।