नई दिल्ली [स्वदेश कुमार]। निगम चुनाव की तैयारियों के बीच वेस्ट विनोद नगर से पार्षद गीता रावत को सीबीआइ ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। रिश्वत में लिए गए 20 हजार रुपये भी उनके पास से बरामद हुए हैं। गीता रावत के साथ एक बिचौलिया को भी सीबीआइ ने दबोचा है।
बताया जा रहा है कि एक मकान का छज्जा निकालने के एवज में ये रकम संपत्ति मालिक से मांगी गई थी। संपत्ति मालिक ने इसकी शिकायत सीबीआइ में कर दी। इसके बाद सीबीआइ ने जाल बिछाकर शुक्रवार काे गीता रावत और बिचौलिये को दबोच लिया। सीबीआइ ने इसकी पुष्टि की है। सीबीआइ अधिकारियों का कहना है कि दोनों को विशेष अदालत में जल्द ही पेश किया जाएगा।
सीबीआइ के मुताबिक पिछले दिनों उनके पास एक शिकायत आई थी। इसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि मकान में छज्जा निकालने के लिए पैसे की मांग की जा रही है। इस पर सीबीआइ ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। पता चला कि पार्षद कार्यालय के पास एक मूंगफली बेचने वाला बिचौलिया का काम कर रहा है। शुक्रवार को यहां सीबीआइ ने जाल बिछा दिया। सीबीआइ के कहने पर रंगे हुए नोट शिकायतकर्ता ने बिचौलिये को दिए। बिचौलिया पार्षद गीता रावत के पास पहुंच गया। गीता रावत ने जैसे ही नोट अपने पास लिए, सीबीआइ की टीम ने दस्तक दे दी। मौके से पार्षद और बिचौलिये को हिरासत में लेकर सीबीआइ की टीम यहां से अपने कार्यालय लेकर निकल गई। कार्यालय में पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
कौन हैं गीता रावत
मूलरूप से देहरादून, उत्तराखंड की रहने वाली गीता रावत 2013 में आप से जुड़ी थीं। 2017 में वेस्ट विनोद नगर से आप ने उन्हें निगम का टिकट दिया था। यहां से भाजपा ने रवि नेगी को उतारा था। लेकिन रवि नेगी का नामांकन रद हो गया था। इस वजह से पार्टी निर्दलीय उम्मीदवार राहुल सिंह को अपना समर्थन दे दिया था। गीता रावत ने यह चुनाव 156 मतों से जीता था।
यह भी पढ़ें
जानिए किस मामले में हाईकोर्ट ने की टिप्पणी और कहा कि प्रतिद्धंदी के उत्पाद को घटिया बताने की झूठी लड़ाई का सहारा लेना अभिव्यक्ति की आजादी नहीं
मालूम हो कि गीता रावत पूर्वी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की विनोद नगर वार्ड से पार्षद है। बताया जा रहा है कि सीबीआइ ने गीता को रिश्वत लेते रंगें हाथ गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद राजनीतिक दलों में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।
एजेंसी का कहना है कि सीबीआइ ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम की पार्षद गीता रावत और एक अन्य व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से 20,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये रिश्वत एक निर्माण के लिए मांगी जा रही थी। जिस व्यक्ति से पैसे मांगे जा रहे थे उसी ने सीबीआइ से इसकी शिकायत की थी, उसके बाद सीबीआइ ने पूरी तैयारी करके पार्षद और दूसरे व्यक्ति को गिरफ्तार किया।