सेक्टर-13 ग्रीन बेल्ट में बनेगा 1 किलोमीटर लम्बा वॉकिंग ट्रैक, भव्य गेट, शौचालय और कैफेटेरिया की होगी व्यवस्था।
उपायुक्त एवं केएससीएल के सीईओ निशांत कुमार यादव ने नारियल फोड़कर की सौंदर्यकरण कार्यों की शुरूआत।
महापौर रेणु बाला गुप्ता, ए.सी.यू.टी. प्रदीप सिंह, पार्षद वीर विक्रम कुमार और मॉर्निंग वॉक क्लब के प्रधान कैलाश गुप्ता भी रहे मौजूद।
करनाल 30 जनवरी, उपायुक्त एवं के.एस.सी.एल. के सीईओ निशांत कुमार यादव ने रविवार की सर्द व खुशनुमा सुबह में शहर के सेक्टर-13 स्थित ग्रीन बेल्ट में शुभ का प्रतीक नारियल फोड़कर सौंदर्यकरण के कार्यों की शुरूआत की। इस मौके पर महापौर रेणु बाला गुप्ता के अतिरिक्त, ए.सी.यू.टी. प्रदीप सिंह, वार्ड 10 के पार्षद वीर विक्रम कुमार, रवि कुमार जे.ई. तथा मॉर्निंग वाक क्लब के प्रधान कैलाश गुप्ता और क्लब के सदस्य मौजूद थे। पार्षद वीर विक्रम कुमार और कैलाश गुप्ता ने भी एक-एक नारियल फोड़ा।
सेक्टर-13 ग्रीन बेल्ट में बनेगा 1 किलोमीटर लम्बा वॉकिंग ट्रैक, भव्य गेट, शौचालय और कैफेटेरिया की होगी व्यवस्था- उपायुक्त ने बताया कि करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शहर के सेक्टर-6, 7, 13 व 14 की ग्रीन बेल्ट के सौंदर्यकरण के अनेक काम चल रहे हैं, इनमें से काफी काम मुकम्मल भी हो चुके हैं। सेक्टर-13 ग्रीन बेल्ट का जिक्र कर उन्होंने बताया कि इसमें वॉकिंग ट्रैक, रोशनी की व्यवस्था, गैजिबो, बैठने के लिए लोहे के बैंच, ओपन एयर जिम, दो भव्य एंट्री गेट, शौचालय और कैफेटेरिया की व्यवस्था की जाएगी। ग्रीन बेल्ट में जो वॉकिंग टै्रक बनाया जा रहा है, वह सीधे करीब 1 किलोमीटर तक निर्मल कुटिया ग्रीन बेल्ट तक जाएगा। इससे प्रात:-सांय सैर करने वालों को अच्छी-खासी सुविधा मिलेगी और वे लम्बा चक्कर लगा सकेंगे। उन्होंने बताया कि कैफेटेरिया से जो भी इन्कम होगी, वह शौचालयों का रख-रखाव और गार्ड रखने में काम आएगी। फिलहाल के लिए दो होमगार्ड की ड्यूटी लगा दी जाएगी, ताकि रात के समय शरारती तत्व ग्रीन बेल्ट पार्क में न घूमे। इसके अलावा ग्रीन बेल्ट के चारों ओर की ग्रिल को दुरूस्त कराने का काम भी चल रहा है, जबकि मरम्मत योग्य मौजूदा पाथ-वे को भी ठीक करवाया जा रहा है।
ग्रीन बेल्ट में लगाए 10 ओपन एयर जिम- उन्होंने बताया कि ताऊ देवी लाल प्रतिमा स्थल ग्रीन बेल्ट से लेकर अन्य ग्रीन बेल्टों को मिलाकर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से 10 ओपन एयर जिम लगाए गए हैं और जरूरत होगी तो वह भी पूरी करेंगे। इन सुविधाओं से पार्क में सैर करने वाले नागरिकों की संख्या बढ़ी है और प्रात:-सांय अच्छी-खासी चहल-पहल रहती है। उन्होंने बताया कि एन.एच. के साथ लगती ग्रीन बेल्ट शहर की सुंदरता का एक अहम हिस्सा है, लेकिन इनमें सामान्य पाथ-वे को छोड़कर अन्य सुविधाओं की दरकार थी। स्मार्ट सिटी लिमिटेड अब ऐसी सुविधाओं पर जोर-शोर से काम करवा रहा है। यहां तक की कुछ ग्रीन बेल्टों में रिफ्लेक्सोलॉजी पार्क भी बनवाए गए हैं। इस तरह के सर्कलनुमा पार्क की सतह पर रेत, बजरी, पत्थर, घास व जल पर विचरण से व्यक्ति अपने शरीर के अंगो को एक्टीवेट और रक्त संचार को दुरूस्त कर सकता है।
महापौर ने की ग्रीन बेल्ट पार्कों में वृक्षों की ट्रीमिंग और सुरक्षा गार्ड की मांग- इस अवसर पर महापौर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि ग्रीन बेल्ट सौंदर्यकरण का कॉन्सैप्ट लेकर करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने सराहनीय काम किया है, यह उनकी पुरानी मांग भी थी। सौंदर्यकरण से ग्रीन बेल्ट पार्कों का स्वरूप ही बदल गया है। उन्होंने मांग की कि इन पार्कों में काफी समय से खड़े वृक्षों की ट्रीमिंग करने की जरूरत है और सुरक्षा की दृष्टि से यहां गार्ड भी होने चाहिएं। इस पर उपायुक्त ने कहा कि यह व्यवस्थाएं करवा दी जाएंगी।
पार्षद वीर विक्रम कुमार व मॉर्निंग वॉक क्लब के प्रधान कैलाश गुप्ता ने उपायुक्त का किया स्वागत एवं आभार- इस अवसर पर वार्ड 10 के पार्षद वीर विक्रम कुमार और शहर के ज्वैल्स व्यवसायी तथा मॉर्निंग वॉक क्लब के प्रधान कैलाश गुप्ता ने उपायुक्त एवं मेयर का स्वागत किया तथा उपायुक्त द्वारा शहर में करवाए जा रहे विकास कार्यों के लिए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। कैलाश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली से चलकर जो व्यक्ति अम्बाला की ओर जाता है या अम्बाला से दिल्ली की ओर आता है, उसे ग्रीन बेल्ट पार्कों को देखकर एक सुकूनभरा एहसास होता है। उन्होंने कहा कि ग्रीन बेल्टों के सौंदर्यकरण से करनाल प्रदेश का एक खूबसूरत शहर बन गया है। उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों की ओन से उपायुक्त का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया तथा मांग की कि ग्रीन बेल्ट पार्कों में जामून के काफी संख्या में पेड़ खड़े हैं। जब इन पर फल आते हैं, तो मुख्य कॉन्ट्रैक्टर, उप कॉन्ट्रैक्टरों को ठेका दे देते हैं, जो पेड़ों का हाल-बेहाल और पार्क के रास्तों को क्षतिग्रस्त करते हैं। इस तरह के ठेके बंद करवाए जाएं। इस पर उपायुक्त ने कहा कि वे एच.एस.वी.पी. के माध्यम से इस तरह के कॉन्ट्रैक्ट बंद करवाएंगे, क्योंकि इनसे कोई खास आमदनी भी नहीं होती और पार्कों का हाल-बेहाल हो जाता है। बल्कि आर.डब्ल्यू.ए. को फलों की रखवाली और ब्रिकी का जिम्मा दे देंगे।
इस अवसर पर प्रवीन बंसल, अनिल गर्ग, विनोद गर्ग, प्रदीप गुप्ता, सूरज अग्रवाल, गोविंद गुप्ता, सुशील गर्ग तथा राजेश शर्मा भी मौजूद थे।
फोटो कैप्शन:- 1 व 2- उपायुक्त, महापौर व पार्षद मार्निंग वॉक क्लब के सदस्यों के साथ खुशनुमा मूढ में।
3, 4 व 5- ग्रीन बेल्ट पार्कों में सौंदर्यकरण कार्यों की जानकारी देेते उपायुक्त।
6- मॉर्निंग वॉक क्लब के सदस्य उपायुक्त व मेयर का स्वागत करते हुए।
7, 8 व 9- उपायुक्त निशांत कुमार यादव नारियल फोड़कर वॉकिंग ट्रैक के कार्य की विधिवत शुरूआत करते हुए।