Karnal-स्वतंत्रता सेनानियों, देश भक्तों व शहीदों को याद करना व उनके

फोटो समाचार।

  1. स्वतंत्रता सेनानियों, देश भक्तों व शहीदों को याद करना व उनके दिखाए रास्ते पर चलना हमारा फर्ज:-उपायुक्त निशांत कुमार यादव।

उपायुक्त ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया नमन, कहा-शहीदों के बलिदान की बदौलत ही ले रहे है आजादी की खुली हवा में सांस।

करनाल 23 जनवरी, उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, आजाद हिन्द फौज के वीरों सहित देश के अन्य स्वतंत्रता सेनानियों, राष्ट्र भक्तों व शहीदों के बलिदान की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे है। ऐसे महान देश भक्तों को सलाम करते है, आज पूरे देश व प्रदेश में आजाद हिन्द फौज के सैनानियों एवं शहीदों को याद किया जा रहा है और उन्हें याद करना हमारा फर्ज है।

उपायुक्त रविवार को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर शहर के मुख्य बाजार में महर्षि वाल्मीकि चौंक के पास स्थापित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके नमन किया। उन्होंंने कहा कि भारत सरकार द्वारा आजादी के 75वें अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पूरे देश में कोविड-19 नियमों की अनुपालना के तहत मनाई जा रही है। इससे गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों की भी शुरूआत हो चुकी है। इस अवसर पर उन्होंने जिलावासियों को नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी।

उन्होंने कहा कि महान देश भक्त नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ओजस्वी वक्ता एवं दृढ़-प्रतिज्ञ थे। उन्होंने संगठन शक्ति, त्याग और बलिदान का उच्च आदर्श दुनिया के सामने प्रस्तुत किया। राष्ट्र निर्माताओं में उनका नाम बडे आदर व सम्मान के साथ लिया जाता है। उन्होंने कहा कि हमें भी महापुरूषों एवं राष्ट्र भक्तों के दिखाए हुए रास्तों पर चल कर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। महापुरूषों व देश भक्तों की जयंती व उनके बलिदान दिवस को मनाने से युवा पीढ़ी में देश भक्ति की भावना जागृत होती है। इस अवसर पर नगर निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर महावीर सोढी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोरोना से संक्रमित जिले में मिले 208 नये पोजिटिव केस, 343 व्यक्ति हुए ठीक : उपायुक्त निशांत कुमार यादव।

करनाल 23 जनवरी, उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि रविवार को जिला में कोरोना के 208 नये पॉजिटिव केस मिले हैं जबकि 343 व्यक्ति ठीक हुए हैं। उपायुक्त ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक 679633 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं। पिछले 24 घंटे में 1431 सैंपल लिए गए। जिले में अब तक 46104 पॉजिटिव केस सामने आए थे, जिनमें से 42922 मरीज ठीक होकर घर चले गए।

  •  उन्होंने बताया कि जिले में रविवार को कोरोना से संक्रमित 208 नये पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जिला में अब तक 574 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। जिला में कोरोना वायरस के 2608 पॉजिटिव केस एक्टिव हंै। डीसी ने कहा कि सभी नागरिक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें तथा घर पर रहें तथा पैनिक न बनाएं।