Karnal-हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज बतौर मुख्य अतिथि फहराएंगे

फोटो समाचार

73वां गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा एनडीआरआई के खेल मैदान में, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज बतौर मुख्य अतिथि फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज, परेड का करेंगे निरीक्षण : उपायुक्त निशांत कुमार यादव।

गणतंत्र दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल में डीसी ने किया राष्ट्रीय ध्वजारोहण, परेड का किया निरीक्षण, समारोह स्थल पर प्रबंधों का लिया जायजा, कहा भव्य ढंग से हो साज-सज्जा, कोविड-19 प्रोटोकोल की दृढ़ता से हो अनुपालना।

करनाल 25 जनवरी, 73वें गणतंत्र दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल मंगलवार को एनडीआरआई के खेल मैदान आयोजित की गई। इस समारोह में उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड का निरीक्षण किया। इससे पहले वह शहीदी स्मारक गए, वहां उन्होंने वीर शहीदों को नमन किया। इस मौके पर उपायुक्त ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों तथा समारोह स्थल के प्रबंधों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह स्थल की साज-सज्जा भव्य ढंग से की जाए। स्वच्छ पेयजल, बिजली तथा सुलभ शौचालय की व्यवस्था हो। इसके अलावा कोरोना वायरस के चलते कोविड-19 प्रोटोकॉल की अनुपालना का पूरा ध्यान रखा जाएगा, समारोह स्थल पर मास्क, सैनिटाईजर का भी उचित प्रबंध किया जाए तथा कोविड वैक्सीनेशन की मोबाईल टीम भी तैनात की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस के चलते गणतंत्र दिवस समारोह में सोशल डिस्टैंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए। बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति समारोह में भाग न लें।

  •    उपायुक्त ने बताया कि 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में एनडीआरआई के खेल मैदान में धूमधाम से मनाया जाएगा। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अतिथि प्रात : 9 बजकर 30 मिनट पर शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करने के उपरांत मुख्य समारोह स्थल एनडीआरआई के खेल मैदान में पहुंचेंगे और प्रात: 9 बजकर 58 मिनट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके बाद परेड का निरीक्षण करेंगे तथा अपना शुभ संदेश देंगे। इसके उपरांत मार्च पास्ट होगा।

फाईनल रिहर्सल कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, एसडीएम गौरव कुमार, शुगर मिल करनाल की एमडी अदिति, नगराधीश मयंक भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी, सीडीपीओ मधु पाठक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीम इंचार्ज ईशा चौधरी उपस्थित रही।

समारोह में 8 प्लाटून होंगी शामिल, समूची परेड की कमांडर रहेंगी आईपीएस हिमांद्री कौशिक : डीसी।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में 8 प्लाटून शामिल की गई हैं। समूची परेड की कमांडर आईपीएस अधिकारी हिमांद्री कौशिक रहेंगी। इन्हीं के कुशल मार्गदर्शन में सभी प्लाटून तीनों-तीन कूच काल में सलामी मंच के आगे से गुजरेंगी। इन प्लाटूनों में हरियाणा पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्डस, एनसीसी आर्मी ब्वॉयज व गल्र्ज, एनसीसी एयर विंग की प्लाटून तथा स्काऊट्स व गाईड्स की प्लाटूनें शामिल है।

समारोह में ये स्कूल देंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति : डीसी।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि मार्च पास्ट के बाद स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इन टीमों में पार्थ पब्लिक स्कूल घरौंडा, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाईन करनाल, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सैक्टर 7, ओपीएस पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 13 करनाल, पुण्डरी टैग ग्रुप ब्लॉक घरौंडा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड करनाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाऊन करनाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर करनाल के नाम शामिल हैं।

समारोह में प्रदेश की विकास गाथा को दर्शाने वाली इन विभागों की सुंदर झांकियां होंगी शामिल : डीसी।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि प्रदेश की विकास गाथा को दर्शाने वाली 10 विभागों की सुंदर झांकियां निकाली जाएंगी। इनमें पुलिस विभाग, नगर निगम करनाल, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शुगर मिल करनाल, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, हैफेड, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग केन्द्र के नाम शामिल हैं।

युद्ध-वीरांगनाओं तथा स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को उनके निवास पर जाकर प्रशासन द्वारा किया जा चुका है सम्मानित : डीसी।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह पर सम्मानित होने वालों की श्रृंख्ला में प्रशासन की ओर से युद्ध-वीरांगनाओं तथा स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाता है लेकिन इस बार प्रशासन द्वारा युद्ध-वीरांगनाओं तथा स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को उनके निवास पर जाकर ही अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया है।

समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षा व खेल के क्षेत्र सेे जुड़ी प्रतिभाओं को किया जाएगा सम्मानित : डीसी।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि समारोह में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों, खेल व शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों, परेड की टुकडिय़ों तथा झांकियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमें सम्मानित की जाएंगी तथा राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

मीरा घाटी चौंक पर लगाए गए 100 फुट ऊंचा तिरंगे झंडे का गृह मंत्री अनिल विज करेंगे उद्घाटन : डीसी।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह समापन के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज मीरा घाटी चौंक पर करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से लगाए गए 100 फुट ऊंचे पाईप पर देश का गौरव तिरंगा (राष्ट्रीय ध्वज) का विधिवत् उद्घाटन करेंगे।