Karnal- हरियाणा में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन का अंतिम

 

 

खेती किसान

 

हरियाणा में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन का अंतिम मौका, इन नियम व शर्तों का करना होगा पालन

 

 

मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी के सीजन की फसलों को लेकर रजिस्ट्रेशन कराने का कल, यानि मंगलवार को अंतिम दिन है। लेकिन प्रदेश में अभी तक केवल 89 लाख, यानि 55.23 लाख एकड़ एरिया ही पंजीकृत हो पाया है। यानि, 62 प्रतिशत। ऐसे में संबंधित विभाग के पास पूरे एरिया का पंजीकृत होने तक अंतिम तिथि को बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है। हालांकि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों का दावा है कि विभागीय टीमें फील्ड में जाकर किसानों को इसके प्रति जागरूक कर रजिस्ट्रेशन करा रही हैं। रविवार को भी प्रदेश भर से 6749 किसानों ने अपनी फसलों का रजिस्ट्रेशन कराया।

 

 

बढ़ाई गई थी अंतिम तिथि

हाल में रबी के सीजन की गेहूं, सरसों, चना, जौ आदि फसलों का मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। शुरूआत में विभाग ने रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक निर्धारित की थी, लेकिन बहुत कम एरिया पंजीकृत हुआ तो विभाग ने अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दिया था। लेकिन अभी भी प्रदेश के 8 लाख 11 हजार 13 किसानों ने ही कुल खेती लायक एरिया में से 62 प्रतिशत एरिया ही पंजीकृत कराया है। पानीपत जिले की बात करें तो गेहूं का 17 हजार 226 व सरसों का 2492 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया।